स्वदेशी परंपराओं को अपना कर कोरोना को मात दे सकेंगे: प्रो. वाजपेई

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा फाइन आर्टस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गांधी-अंबेडकर डॉ. राममनोहर लोहिया एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय आर्थिक अधिवेशन का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:31 PM (IST)
स्वदेशी परंपराओं को अपना कर कोरोना को मात दे सकेंगे: प्रो. वाजपेई
स्वदेशी परंपराओं को अपना कर कोरोना को मात दे सकेंगे: प्रो. वाजपेई

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा फाइन आर्टस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गांधी-अंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय आर्थिक अधिवेशन का आयोजन हुआ। यह अधिवेशन ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन चला। समापन सत्र के मुख्य अतिथि अटलबिहारी वाजपेई केद्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेई ने कहा कि वैश्विक महामारी से निजात के लिए हमें स्वदेशी परंपराओं को अपनाना होगा। कहा कि इसी से हम कोरोना को मात दे सकते हैं। मास्क व शारीरिक दूरी को जरूरी बताया। विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. पीके घोष ने बताया कि यदि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को संरक्षित करना है और विकास की गति को बढ़ाना है तो कुटीर उद्योगों को सृ²ढ़ करना होगा। नई दिल्ली के प्रो. पीके चौबे, प्रो. प्रह्लाद कुमार तथा अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पीके सिन्हा ने संबोधित किया। डा. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ के डा. राशिकृष्ण सिन्हा ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आशुतोष सिन्हा एवं लोकल आयोजन सचिव डा. प्रिया कुमारी ने किया। इस दौरान अधिवेशन की पत्रिका भी लोकार्पित की गई।

पहले सत्र में 18 शोध पत्र शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये। अध्यक्षता प्रो. एनएमपी वर्मा ने की। एमिटी यूनिवर्सिटी की रिसर्च डायरेक्टर प्रो. अल्पना श्रीवास्तव, डॉ. भारती पांडेय एवं नैनीताल की डॉ. शोभा जैन, प्रो. एके तोमर, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. केएन भट्ट, प्रो.इंदु पांडेय, प्रो. प्रशांत अग्रवाल, प्रो. बीडी शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार त्रिपाठी आदि ने विषय रखे।

दूसरे तकनीकी सत्र को जयपुर के प्रो.सुबह सिंह यादव व वाराणसी के डा. अनूप कुमार मिश्रा ने संबोधित किया। राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय इस अधिवेशन में नौ तकनीकी सत्र हुए। इस मौके पर विशिष्टजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी