वृद्धा आश्रम में दैनिक उपयोग की सामग्री की न होने पाए कमी

प्रगति पथ गामिनी को मिली आश्रम के संचालन की जिम्मेदारी.डीएम की अध्यक्षता वाली टीम की रिपोर्ट पर मिली मंजूरी.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:24 AM (IST)
वृद्धा आश्रम में दैनिक उपयोग की सामग्री की न होने पाए कमी
वृद्धा आश्रम में दैनिक उपयोग की सामग्री की न होने पाए कमी

अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान वृद्धा आश्रम संचालन के नवीनीकरण को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि समाज कल्याण विभाग द्वारा एनजीओ की देखरेख में दहीरपुर में वृद्धा आश्रम का संचालन किया जा रहा है। अभी तक शासन स्तर पर हर तीन साल में इसका नवीनीकरण किया जाता था। इस वर्ष नवीनीकरण की जिम्मेदारी डीएम की अध्यक्षता वाली टीम को सौंपी गई थी। डीएम द्वारा गठित टीम ने गत दिनों आश्रम का निरीक्षण किया जिसकी रिपोर्ट शनिवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक के समक्ष रखी गई। चर्चा के उपरांत डीएम ने एनजीओ प्रगति पथ गामिनी को पूर्व की भांति संचालन की अनुमति प्रदान की। जिलाधिकारी ने संस्था को निर्देश दिया कि वृद्धजनों को भोजन चिकित्सकीय सुविधा के साथ किसी प्रकार के कमी न होने पाए। इसका पूरा ध्यान संस्था रखेगी। किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आश्रम के प्रबंधक को निर्देश दिया कि आश्रम में एक क्वरंटाइन कक्ष अवश्य बनाएं ताकि नए लोगों को क्वरांटाइन किया जा सके। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अशोक कुमार को आश्रम में रहने वाले हर एक वृद्धजनों के स्वास्थ का परीक्षण हर सप्ताह कराने के निर्देश दिए। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी