अमराइयों से अभिभूत हुए कला-संस्कृति के अनुरागी

धरोहर यात्रा के साथ आम्रोत्सव झूला एवं कजरी की प्रवाहित हुई मनोहारी त्रिवेणी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:03 PM (IST)
अमराइयों से अभिभूत हुए कला-संस्कृति के अनुरागी
अमराइयों से अभिभूत हुए कला-संस्कृति के अनुरागी

अयोध्या : सांस्कृतिक विरासत के प्रति समर्पित संस्था इंटैक के स्थानीय चैप्टर की ओर से आम्रोत्सव एवं धरोहर यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में शामिल लगभग 80 लोग दर्शननगर स्थित अयोध्या राज परिवार के बाग शंकर निवास पहुंच अभिभूत हुए। इस दौरान प्राचीन बावली, पीर बाबा की मजार, विशाल शिवलिग, रबड़ का प्राचीन पेड़, चिन्नी का पेड़ आदि का अवलोकन करते हुए अभिभूत दिखे। चैप्टर की संयोजक मंजुला झुनझुनवाला एवं धरोहर यात्रा की संयोजक डॉ. दिव्या शुक्ला की अगुवाई में आयोजित धरोहर यात्रा में लोकगीत, झूला और आम्रभोज जैसे कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र में रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने झूले का भी आनंद लिया और बचपन की यादें ताजा कीं। इस दौरान हिमांशुमणि त्रिपाठी और साथियों ने कजरी प्रस्तुत कर धरोहर यात्रा का शिखर प्रतिपादित किया। इसकी पुष्टि बरबस थिरकते लोगों के कदम कर रहे थे। अनिल मल्होत्रा, गंगासागर और निर्मल ने भी अपनी लोकगायकी और नृत्य से लोगों को विभोर किया। तदुपरांत आम्रभोज के आयोजन के साथ उत्सव का नया आस्वाद हासिल हुआ। लोगों ने ग्रामीण अंदाज में बाल्टी में रखे विविध प्रजातियों के आम का रसास्वादन किया। आम्रभोज के दौरान बाग के संरक्षक विजयकुमार मिश्र ने आमों की देशी प्रजातियों जर्दा, गौरजीत, गुलाबख्स, मिठुआ, सिदूरी, सुर्खा, मलिहाबादी सफेदा, करीवा आदि की विशेषताओं, स्वाद तथा रचना से लोगों को परिचित कराया। राजकुमारी अपर्णा मिश्रा से प्राप्त जानकारी और अन्य पुस्तकीय स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी को इंटैक सदस्य एसपी मिश्र ने धरोहर यात्रा के सभी प्रतिभागियों के साथ विस्तार पूर्वक साझा किया। उन्होंने बताया कि दर्शननगर के साथ शंकर निवास स्थित लखपेड़वा नाम से प्रसिद्ध आम का बाग राजा दर्शन सिंह ने लगवाया था। आज उनके वंशज राजा बिमलेंद्रमोहन मिश्र और शैलेंद्रमोहन मिश्र के पास इस धरोहर का स्वामित्व है। यहां स्थित पीरबाबा की मजार सांप्रदायिक सद्भाव की प्रतीक है, जो अति प्राचीन है। पीर बाबा लोगों की विषैले जीव-जंतुओं से रक्षा करते हैं।

chat bot
आपका साथी