44 दिवसीय अभियान के अंतिम दिन देर शाम तक चला निधि समर्पण

रामकथा मर्मज्ञ डॉ. सुनीता शास्त्री ने बुजुर्ग मां के साथ अयोध्या राजपरिवार के मुखिया को सौंपा चेक रुदौली के निधि समर्पण प्रमुख ने डॉ. अनिल मिश्र को सौंपा चेक संतोष सिंह के भी संयोजन में चला निधि समर्पण.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:10 PM (IST)
44 दिवसीय अभियान के अंतिम दिन देर शाम तक चला निधि समर्पण
44 दिवसीय अभियान के अंतिम दिन देर शाम तक चला निधि समर्पण

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए 44 दिवसीय निधि समर्पण अभियान के आखिरी दिन देर शाम तक निधि समर्पण का सिलसिला चलता रहा। प्रख्यात रामकथा मर्मज्ञ डॉ. सुनीता शास्त्री ने अपनी मां ब्रह्मविद्यादेवी के साथ राजसदन पहुंच रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं अयोध्या राजपरिवार के मुखिया बिमलेंद्रमोहन मिश्र को 25 हजार का चेक समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने गत वर्ष के उत्तरा‌र्द्ध में दिवंगत अपने पिता लीलाकृष्ण मित्रा को याद किया और कहा, सारा जीवन श्रीराम के प्रति समर्पित रहा है और इसी भावना के अनुरूप आज पिता की स्मृति एवं बुजुर्ग मां के साथ भाई तुल्य राजा साहब को मंदिर निर्माण के लिए यह राशि समर्पित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है। डॉ. सुनीता शास्त्री स्वयं गंभीर बीमारी से उबरकर स्वास्थ्यलाभ ले रही हैं। इसके बावजूद उन्होंने कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री राहतकोष में 51 हजार की राशि गत वर्ष जुलाई माह में समर्पित करने के बाद शनिवार को मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित कर अपने गहन सरोकार का परिचय दिया। रुदौली संसू के अनुसार भाजपा नेता व नगर के निधि समर्पण अभियान प्रमुख आशीष शर्मा ने अपने साथियों संग मंदिर निर्माण की निधि समर्पित की। उन्होंने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को एक लाख एक ह•ार 21 रुपये का चेक सौंपा। नगर में निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत टोलियों ने हर मुहल्ले में घर-घर पहुंच कर निधि समर्पित कराने का काम किया। संघ के विभाग प्रचारक संजय, विभाग कार्यवाह रामकुमार राय, विभाग संपर्क प्रमुख डॉ. शिवकुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल, पंकज शर्मा, अतुल पांडेय, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे। हरिग्टनगंज क्षेत्र के निमाड़ी गांव में गन्ना विकास समिति, मसौधा के चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष सिंह के संयोजन में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र व संघ के क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश को निधि समर्पित की गई। विधायक गोरखनाथ बाबा, मनीष तिवारी, हरीकृष्ण तिवारी, अभिषेक, निर्मल, रमेश सिंह, वैभव सिंह, क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, सूर्यभान सिंह, विमल कुमार सिंह राजू, गंगा सिंह, शिव मोहन सिंह, भगवती सिंह, विजय सिंह, शिव शंकर, अमर सिंह, विनय सिंह आदि मौजूद रहे। किन्नरों ने दिया 6.21 लाख

- समाजसेवी गुलशन बिदु, पिकी मिश्रा, राखी कुंवर, छाया कुंवर, नेहा, भावना, आशा आदि किन्निरों ने विहिप के विभाग संयोजक विजय सिंह बंटी को रीडगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 6.21 लाख का चेक सौंपा। इस मौके पर रत्नेश सिंह, बसंती सिंह, देशदीपक जौहरी, राजकुमार श्रीवास्तव, अरुण सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी