देश की प्रतिभाओं को रामनगरी से जुड़ने का अवसर दे रहा मोजार्टो

अयोध्या रामनगरी का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूत्र पर आगे बढ़ रहा है। विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा में पीएम ने रामनगरी के विकास में देश के युवाओं की प्रतिभा का उपयोग करने का जो रास्ता सुझाया था उसकी झलक अयोध्या की विकास प्रक्रिया में देखने को मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:35 PM (IST)
देश की प्रतिभाओं को रामनगरी से जुड़ने का अवसर दे रहा मोजार्टो
देश की प्रतिभाओं को रामनगरी से जुड़ने का अवसर दे रहा मोजार्टो

रविप्रकाश श्रीवास्तव, अयोध्या रामनगरी का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूत्र पर आगे बढ़ रहा है। विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा में पीएम ने रामनगरी के विकास में देश के युवाओं की प्रतिभा का उपयोग करने का, जो रास्ता सुझाया था उसकी झलक अयोध्या की विकास प्रक्रिया में देखने को मिल रही है। रामकी पैड़ी को संवार रही संस्था मोजार्टो चित्रकारी में देश की प्रतिभाओं को रामनगरी से जुड़ने का अवसर दे रही है। संस्था फ्रांसीसी चित्रकार शिफूमी से युवाओं को चित्रकारी सीखने के साथ ही रामनगरी के विकास में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी देगी। इसके लिए संस्था ने चित्रकारी में रुचि रखने वाले रामनगरी सहित देश के तमाम युवाओं को खुला आमंत्रण दिया है। विकास प्राधिकरण के फेसबुक पेज सहित अपनी साइट्स पर संस्था अपने आमंत्रण को प्रसारित कर रही है। संपर्क करने के लिए वालंटियर्स के लिए जारी की गई मेल आईडी पर दिल्ली, चेन्नई और ओडिशा से भी युवाओं ने मोजार्टो से संपर्क साधा। संपर्क करने वाले वालंटियर्स का सिलसिला अभी जारी है। आगामी 20 सितंबर के बाद संस्था रामनगरी के कॉलेजों में भी जाकर संपर्क करेगी, ताकि शिफूमी सरीखे चित्रकार का हुनर जानने वाले कलाकारों की एक लंबी श्रृंखला यहां भी तैयार की जा सके। संस्था का उद्देश्य युवाओं को सिर्फ फ्रांसीसी चित्रकार की कला सीखने का अवसर प्रदान करना मात्र नहीं है। संस्था हुनरमंद चित्रकारों की पेंटिग का प्रदर्शन अपने ई-कॉमर्स पोर्टल मोजार्टोडॉटकॉम पर भी करेगी, ताकि उनकी पेंटिग बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो सके। संस्था की प्रोजेक्ट डायरेक्टर मीनाक्षी पायल का कहना है कि उनके ई-कॉमर्स पोर्टल पर देश-विदेश के तीन हजार से अधिक चित्रकारों की पेंटिग मौजूद हैं, जिनकी ऑनलाइन बिक्री होती है। ऐसे में अपनी प्रतिभा निखारने के साथ युवाओं के आय का स्त्रोत भी तैयार होगा। अभी तक चित्रकारी में दिलचस्पी रखने वाले दिल्ली, चेन्नई, ओडिशा की 25 से अधिक प्रतिभाओं ने संपर्क किया है।

chat bot
आपका साथी