कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में मिले 73 पॉजिटिव

एक्टिव केस की भी बढ़ी संख्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:04 AM (IST)
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में मिले 73 पॉजिटिव
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में मिले 73 पॉजिटिव

अयोध्या: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। एक निजी लैब से उनकी जांच हुई थी, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया। उनके साथ ही सोमवार को कुल 73 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को मसौधा के बिरौली व कोटसराय में तीन-तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। मसौधा के तिवारी का पुरवा व अमानीगंज के सरौली में चार-चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सलारपुर, कोटसराय, तारुन के चितावा, बीकापुर के गोविदपुर, सोहावल के उचितपुर में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

नगर निगम क्षेत्र में अब्बूसराय, मुकेरीटोला, शक्तिनगर, अंगूरीबाग, हनुमतनगर, खुर्द महल, इमामबाड़ा, नवीनमंडी, शिवनगर, ऋषिटोला, सआदतगंज, मोतीबाग, पटेलनगर, कजियाना, सोहावल के मीरपुर कांटा, बभनियावा, खिरौनी, बेगमगंज, रुदौली के पुराना कोट सराय, मकदूमजादा, प्रकाशपुरम्, मिल्कीपुर के गोकुला, हरिग्टनगंज के ढेमा वैश्य, सेमरा, चिखड़ी, अमानीगंज के थाना खंडासा, तारुन के बेलगरा, ककराही, हुसैनपुर, मसौधा के मऊशिवाला, डाभासेमर, रघुवंशपुर, रघुपुर, मयाबाजार के रामनगर, मवई के सुनवा, बीकापुर के मंगरी, नंदरौली में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 4561 हो गई है। वहीं सोमवार को 27 लोगों ने कोरोना से जंग जीती, जबकि अब तक कुल 3525 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अब कोरोना से एक्टिव केस की संख्या 994 है। सोमवार को एक हजार 888 लोगों की कोरोना की जांच की गई। अब तक जिले में कुल 98003 लोगों का कोरोना का टेस्ट हो चुका है।

chat bot
आपका साथी