भाजपा सम्मेलन कर प्रबुद्ध वर्ग का उड़ा रही मजाक : पवन

युवाओं ने थामा सपा का दामन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:48 PM (IST)
भाजपा सम्मेलन कर प्रबुद्ध वर्ग का उड़ा रही मजाक : पवन
भाजपा सम्मेलन कर प्रबुद्ध वर्ग का उड़ा रही मजाक : पवन

अयोध्या : समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन में प्रबुद्ध वर्ग के युवा रविवार को साइकिल पर सवार हो गए। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कार्यकम की अध्यक्षता की। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध समाज का सम्मेलन कर उनका मजाक उड़ा रही है। प्रदेश सरकार ने प्रबुद्ध समाज पर फर्जी मुकदमे लगाने, एनकाउंटर कराने, नौजवानों को रोजगार से वंचित कराने का कार्य किया है। कहा, निर्दोष खुशी दुबे आज भी जेल में है। बस्ती के कबीर तिवारी के स्वजनों को आज तक न्याय नहीं मिला। कहा, भाजपा ने केवल विश्वासघात करने व छलने का काम किया है। वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव में प्रबुद्ध समाज इसका जवाब देगा। संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। विक्रांत मिश्र, अमन पांडेय, विवेक मिश्र, विनय पांडेय सहित ढेर सारे प्रबुद्ध समाज के युवा शामिल हुए। प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि श्रीचंद यादव, पार्षद हाजी असद, राकेश यादव, महेंद्र शुक्ल, राजू पांडेय, छात्र सभा अध्यक्ष शिवांशु तिवारी, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव, महासचिव अपर्णा जायसवाल, संटी तिवारी मौजूद रहे।

किताबें सबसे अच्छी दोस्त: हीरालाल

अयोध्या : विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने कहा कि किताबों से बेहतरीन मित्र कोई और नहीं हो सकता। किताबें न सिर्फ ज्ञानवर्धन करती हैं, बल्कि एक समझदार समाज बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। एमएलसी रविवार को नवीन मंडी गेट के सामने लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किताबों के सहारे व्यक्ति अपने ज्ञान कोष को तो बढ़ाता है और वही किताबें उसकी दोस्त बन जाती हैं। उन्होंने बेहतर समाज के निर्माण के लिए पुस्तकालयों की आवश्यकता पर जोर दिया। पुस्तकालय की प्रबंध निदेशिका सुशीला यादव ने बताया कि लाइब्रेरी में शिक्षा जगत से जुड़ी और समाज को उन्नति की ओर ले जाने वाली तमाम किताबें मौजूद हैं। लोग इस लाइब्रेरी में आकर अपना ज्ञान वर्धन कर सकते हैं। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि एमएलसी ने लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के साथ ही विधायक निधि से दो लाख 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। सपा जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, राघवेंद्र यादव, रवि यादव, भगवानप्रसाद यादव, मुन्ना यादव, राघवराम यादव, एजाज अहमद, गौरव पांडेय, जितिन प्रजापति, रोहिताश चंद्र राजू, हरिशंकर यादव छोटू, व दीपक जायसवाल मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी