रेंजर पर पिटाई का आरोप लगाने वाला वनरक्षक निलंबित

फैजाबाद : क्षेत्रीय वनाधिकारी बीकापुर सत्यप्रकाश ¨सह पर पिटाई का आरोप लगाने वाले वन रक्षक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 02:04 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 02:04 AM (IST)
रेंजर पर पिटाई का आरोप लगाने वाला वनरक्षक निलंबित
रेंजर पर पिटाई का आरोप लगाने वाला वनरक्षक निलंबित

फैजाबाद : क्षेत्रीय वनाधिकारी बीकापुर सत्यप्रकाश ¨सह पर पिटाई का आरोप लगाने वाले वन रक्षक अखंड प्रताप ¨सह को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में वन रक्षक की ओर से की गई शिकायत पर अभी तक वन विभाग के जिम्मेदार रेंजर की जवाबदेही तय नहीं कर सके हैं। कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश वन रक्षक संघ ने आपत्ति दर्ज कराई है।

संघ ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर यदि अखंड प्रताप ¨सह का निलंबन वापस न लिया गया, तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। संगठन के अध्यक्ष सीताराम तिवारी व मंत्री विष्णु प्रताप चौहान ने इस संबंध में ज्ञापन प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपा है। फैजाबाद प्रभागीय वनाधिकारी का कार्यभार देख रहे बाराबंकी के डीएफओ एनके ¨सह ने निलंबन कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहाकि जांच रिपोर्ट में प्रथम ²ष्ट्या वन रक्षक को रेंजर के साथ अभद्रता करने का दोषी पाया गया है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। विभागीय जांच अभी जारी है।

chat bot
आपका साथी