फर्जी वोटिग को लेकर सपा व भाजपा समर्थकों में हाथापाई

गोठवारा बूथ पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच फर्जी वोटिग को लेकर गाली गलौज और हाथापाई हुई। भाजपा समर्थकों पर जिला पंचायत सदस्य पद के सपा समर्थित प्रत्याशी साहबलाल यादव के साथ अभद्रता करने का आरोप है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:33 PM (IST)
फर्जी वोटिग को लेकर सपा व भाजपा समर्थकों में हाथापाई
फर्जी वोटिग को लेकर सपा व भाजपा समर्थकों में हाथापाई

मिल्कीपुर(अयोध्या ) : गोठवारा बूथ पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच फर्जी वोटिग को लेकर गाली गलौज और हाथापाई हुई। भाजपा समर्थकों पर जिला पंचायत सदस्य पद के सपा समर्थित प्रत्याशी साहबलाल यादव के साथ अभद्रता करने का आरोप है। हंगामे से मतदान डेढ़ घंटे प्रभावित रहा। भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों का आरोप था कि साहबलाल यादव की पत्नी कुसुम यादव निवर्तमान ग्राम प्रधान व साहबलाल निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं। दोनों चुनाव में प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के सपा समर्थित प्रत्याशी भी हैं। जीत के लिए फर्जी वोटिग करा रहे थे। साहबलाल यादव ने बताया कि वीरसेन अपनी 82 वर्षीय दादी श्यामपति का वोट दिलाने के लिए मतदान केंद्र गये। इसे लेकर विरोध कर रहे लोग वीरसेन के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। मौके पर पुलिस कर्मी और साहबलाल बीच-बचाव करने लगे। आरोप है कि साहबलाल के साथ भी उन लोगों ने अभद्रता की। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने होने से मतदान रुका रहा। जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पहुंचे। जांच में फर्जी वोटिग की शिकायत सही नहीं निकली। पूर्व राज्यमंत्री आनंदसेन यादव ने प्रशासन पर भाजपा प्रत्याशी से मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों की फर्जी वोटिग का विरोध निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव ने किया था। शिकायत से नाराज भाजपा समर्थकों ने साहबलाल और उनके समर्थकों से अभद्रता और गाली गलौज किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से जब शिकायत की गई तो वह भी भाजपा समर्थकों के पक्ष में दिखे।

chat bot
आपका साथी