छमाही ड्रा में दो किसानों का निकला ट्रैक्टर

अयोध्या मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना का एक छमाही एवं दो त्रैमासिक ड्रॉ अपर निदेशक कोषागार नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में निकाला गया। सदस्य एडीएम (वित्त एवं राजस्व) गोरेलाल शुक्ल एवं उप निदेशक (प्रशासन) मंडी परिषद ज्योति यादव व मंडी समिति सचिव कुलभूषण वर्मा ड्रॉ के समय मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:04 AM (IST)
छमाही ड्रा में दो किसानों का निकला ट्रैक्टर
छमाही ड्रा में दो किसानों का निकला ट्रैक्टर

अयोध्या : मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना का एक छमाही एवं दो त्रैमासिक ड्रॉ अपर निदेशक कोषागार नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में निकाला गया। सदस्य एडीएम (वित्त एवं राजस्व) गोरेलाल शुक्ल एवं उप निदेशक (प्रशासन) मंडी परिषद ज्योति यादव व मंडी समिति सचिव कुलभूषण वर्मा ड्रॉ के समय मौजूद रहे।

छमाही ड्रॉ में बहराइच के शारदा सिंह एवं गोंडा के अशोक कुमार का ट्रैक्टर निकला। जाफरगंज के ताज मोहम्मद एवं बहराइच के कमल नारायण का पॉवर ट्रिलर एवं पॉवर ड्राइवेन हार्वेस्ट/रीपर भिनगा के रामअजीत, नवाबगंज के रामजी एवं बाराबंकी के अली हुसैन का निकला। बाराबंकी के छन्नूलाल, विपिन बिहारी, राजेंद्र एवं राजकुमारी, अयोध्या के धीरेंद्रप्रताप सिंह व रामतीरथ चतुर्वेदी, जाफरगंज के कल्ब अहमद, गोंडा के रामनारायण, टांडा के रामसुंदर एवं भिनगा के रामदास का सोलर पॉवर पैक संयंत्र निकला है। दोनों त्रैमासिक ड्रॉ में पंपिग सेट, पावर विनोइंग फैन, पावर स्प्रेयर एवं मिक्स ग्राइंडर निकला है। मंडी परिषद के पटल प्रभारी मो. अहमद के अनुसार ड्रॉ कृषि उत्पादन मंडी समिति फैजाबाद-अयोध्या के सभाकक्ष में निकाला गया।

chat bot
आपका साथी