किसानों ने प्रदर्शन कर लगाया रास्ता बंद करने का आरोप

डाभासेमर (अयोध्या) अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चांदपुर हरवंश स्थित ग्राम सचिवालय पर कई ग्रामसभाओं के लोगों ने बैठक के बाद प्रदर्शन किया। सचिवालय पर हुई बैठक में ग्रामसभा मलिकपुर गंजा सीताराम पांडेय का पुरवा हांसापुर और चांदपुर हरवंश के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कहा गया कि खेत-खलिहान एवं घरों को जाने का रास्ता बंद किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 11:51 PM (IST)
किसानों ने प्रदर्शन कर लगाया रास्ता बंद करने का आरोप
किसानों ने प्रदर्शन कर लगाया रास्ता बंद करने का आरोप

डाभासेमर (अयोध्या) : अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चांदपुर हरवंश स्थित ग्राम सचिवालय पर कई ग्रामसभाओं के लोगों ने बैठक के बाद प्रदर्शन किया। सचिवालय पर हुई बैठक में ग्रामसभा मलिकपुर, गंजा, सीताराम पांडेय का पुरवा, हांसापुर और चांदपुर हरवंश के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कहा गया कि खेत-खलिहान एवं घरों को जाने का रास्ता बंद किया जा रहा है।

चांदपुर हरवंश-मलिकपुर संपर्क मार्ग, गांव के बगल से जलनिकासी के लिए निकलने वाली तिलोदकी गंगा को बंद करने का बंदोबस्त कर लिया है। इसके बंद हो जाने के बाद आवागमन ठप होगा, साथ में जलनिकासी की भयानक समस्या उत्पन्न हो जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में डीएम, लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक शिकायतीपत्र दिया गया, लेकिन सभी ने ग्रामीणों की शिकायत अनसुना कर दिया। बैठक का संचालन अनिल यादव ने किया।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से द्वारिकाधीश सिंह, राजेंद्र पांडेय, नंदकुमार यादव, सुरेंद्र कुमार, जगेसर मौर्य, आशीष यादव, शोभनाथ यादव, लल्लू यादव, चंदन, बुधिराम, प्रमोद तिवारी, इंद्रसेन पांडेय, मेवालाल, संदीप पांडेय, रिक्की पांडेय, विकास पांडेय, विवेक पांडेय, मनमोहन पांडेय, रामबहादुर यादव, साधूराम यादव, लेखपाल सिंह, अमरनाथ, पवन कुमार, रामशरण, विशाल यादव, राजेश यादव, रोहित यादव, मोहित यादव, कृष्ण कुमार पांडेय, प्रमोद पांडेय, पारसनाथ, शिवनारायण, राजाराम यादव, आकाश कुमार, रामकुमार, दयाशंकर, शिवप्रसाद, कुसुमा, वीरेंद्र यादव शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी