ठंड लगने से किसान की मौत

कुमारगंज (अयोध्या) : मिल्कीपुर तहसील के बिरौलीझाम गांव निवासी अधेड़ किसान दुखछोर पुत्र चैतू (53) शनिवार की रात पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत गया था। रात करीब 11 बजे उसे अचानक ठंड लगने लगी, वह भागकर घर आया। हालत खराब होने पर आनन-फानन में परिवारजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:19 PM (IST)
ठंड लगने से किसान की मौत
ठंड लगने से किसान की मौत

कुमारगंज (अयोध्या) : मिल्कीपुर तहसील के बिरौलीझाम गांव निवासी अधेड़ किसान दुखछोर पुत्र चैतू (53) शनिवार की रात पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत गया था। रात करीब 11 बजे उसे अचानक ठंड लगने लगी, वह भागकर घर आया। हालत खराब होने पर आनन-फानन में परिवारजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। विधायक प्रतिनिधि महेश ओझा को देते हुए एसडीएम केडी शर्मा व तहसीलदार मिल्कीपुर को दी। तहसीलदार परमेश कुमार मौके पर पहुंचे और सरकारी इमदाद का वादा किया।

----------------------

बेटी की शादी से पहले ही मौत

-मृतक किसान को तीन बेटियां हैं, जिसमें से सबसे छोटी आशा की शादी अप्रैल माह में तय है, लेकिन असामयिक मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। पत्नी गीता का कहना है कि अब गुजार करना मुश्किल होगा।

-----------------------

लापरवाही का आरोप

-गांव निवासी किसान संतशरण, शिवप्रसाद, रवि तिवारी का कहना है कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के सरकारी आदेश के बावजूद जिम्मेदार लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

chat bot
आपका साथी