87 प्रतिशत मतदान के साथ प्रत्याशियों की किस्मत पेटियों में बंद

बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। करीब 87 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए अधिवक्ता लंबी लाइन में लगे रहे। मौसम भी मेहरबान रहा। इसी के साथ 39 प्रत्याशियों की किस्मत पेटियों में बंद हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:38 PM (IST)
87 प्रतिशत मतदान के साथ प्रत्याशियों की किस्मत पेटियों में बंद
87 प्रतिशत मतदान के साथ प्रत्याशियों की किस्मत पेटियों में बंद

अयोध्या : बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। करीब 87 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए अधिवक्ता लंबी लाइन में लगे रहे। मौसम भी मेहरबान रहा। इसी के साथ 39 प्रत्याशियों की किस्मत पेटियों में बंद हो गई। मतपेटियों को सील कर आचार्य नरेंद्रदेव सभागार स्थित मतदान केंद्र में ही रखा गया है। निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि कुल 1750 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। वकालतखाना स्थित आचार्य नरेंद्रदेव सभागार स्थित मतदान केंद्र में प्रात: आठ बजे मतदान शुरू हो गया। दिन में करीब 11 बजे एक प्रत्याशी समर्थक को टोकने पर काफी विवाद हो गया। टकराव की नौबत आते ही पुलिस सतर्क हो गई और मौके पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया। बाकी मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदान में गड़बड़ी की कोई शिकायत सामने नहीं आई। लंच ब्रेक के बाद ही सभी काउंटर पर मतदाताओं की लाइन लग गई। महिला अधिवक्ताओं ने भी जमकर मतदान में भाग लिया। मतदान के लिए पुस्तकालय के सामने बरामदे में प्रत्याशियों व समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही, जो अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील करती रही। यहां लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था और न ही पर्याप्त दूरी का ध्यान रखा। मतदान केंद्र के अंदर कोविड-19 के नियमों का पालन होता जरूर दिखा। -------------- सीतापुर से आकर किया मत का प्रयोग किया अयोध्या : फैजाबाद बार एसोसिएशन में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। महिला मतदाताओं में वोट देने की ललक अभी अन्य की अपेक्षा अधिक दिखती है। एक मतदाता रूपा गुप्ता ने सीतापुर से यहां आकर अपने मत का प्रयोग किया। वह इस एसोसिएशन की सदस्य हैं। बीते वर्ष विवाह होने कारण वह अपनी ससुराल सीतापुर चलीं गईं, लेकिन मत देने की ललक यहां खींच लाई। ---------------------- मतगणना आज प्रात: आठ बजे से अयोध्या : अधिवक्ताओं के चुनाव में मतगणना गुरुवार को प्रात: आठ बजे से वकालतखाना के आचार्य नरेंद्रदेव सभागार स्थित सभाकक्ष में होगी। निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि सुबह आठ बजे ही प्रत्याशियों या उनके अभिकर्ता की मौजूदगी में मतपेटी की सील तोड़ी जाएगी। मतपत्रों की छंटाई के बाद कार्यकारिणी के पद से मतगणना शुरू कराई जाएगी। सबसे अंत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए 28 मतदानकर्मी व कार्यसमिति के पदाधिकारी लगाए गए हैं। चार टेबिल पर मतगणना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी