मतदान व मतगणना के लिए 65 कर्मियों की तैनाती

बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मतदान व मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसके लिए 65 कर्मियों को तैनात किया गया है। मतपत्र छप कर आ गए हैं। मतदान 28 जुलाई को प्रात आठ बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतगणना 29 जुलाई को कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:32 PM (IST)
मतदान व मतगणना के लिए 65 कर्मियों की तैनाती
मतदान व मतगणना के लिए 65 कर्मियों की तैनाती

अयोध्या : बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मतदान व मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसके लिए 65 कर्मियों को तैनात किया गया है। मतपत्र छप कर आ गए हैं। मतदान 28 जुलाई को प्रात: आठ बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतगणना 29 जुलाई को कराई जाएगी।

निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि मतदान आचार्य नरेंद्रदेव सभागार में कराया जाएगा, जिसमें गोपनीयता व पारदर्शिता का पूरा खयाल रखा जाएगा। कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मतदान व मतगणना का सीसीटीवी से सीधा प्रसारण किया जाएगा। 28 जुलाई को सुबह सात बजे सभी मतदानकर्मी व प्रत्याशी वकालतखाना पहुंच जाएंगे। साढ़े सात बजे मतदान बाक्स को सील किया जाएगा। पौने आठ बजे सभी मतदानकर्मी अपनी-अपनी सीट पर पहुंच जाएंगे। दिन में एक से दो बजे के बीच लंच ब्रेक रहेगा। मतदान स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बूथ तक मतदाता के अलावा कोई अन्य नहीं जा सकेगा।

------------------------------

सोशल मीडिया व व्यक्तिगत संपर्क तक सिमटा चुनाव प्रचार

अयोध्या : अधिवक्ताओं के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के मतदान में अब तीन दिन ही शेष हैं। प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार सोशल मीडिया पर छा गया है, वहीं व्यक्तिगत संपर्क ने भी रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को लॉकडाउन अवकाश व रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण यह संपर्क कुछ कम हुआ है, लेकिन मतदाताओं के घर जाकर मान मनौव्वल का सिलसिला चल रहा है। सोमवार एवं मंगलवार को कचहरी खुलने पर चुनाव प्रचार का जोर रहेगा। 39 प्रत्याशी, 12 पद, 1998 मतदाता

अयोध्या : बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 39 प्रत्याशी 12 पदों के लिए किस्मत आजमा रहे हैं। 1998 मतदाता सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए सीधी लड़ाई सुशील कुमार चौबे व इंद्रप्रताप सिंह उर्फ लल्ला के बीच होगी।

उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार श्रीवास्तव, राजीव पांडेय, देवकीनंदन त्रिपाठी, सैयद आफताब अहमद, सुरेंद्र कुमार सिंह व रामकुमार यादव जोर आजमाइश कर रहे हैं। महामंत्री पद पर ज्ञानेशचंद पांडेय, शैलेंद्र कुमार जायसवाल, लालजी गुप्त, कृष्णकुमार वर्मा, सूर्यनारायण सिंह, राजेश कुमार पांडेय, विनोद कुमार सिंह, विपिन मिश्र व महेंद्र कुमार दुबे मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्र व हरिप्रसाद तिवारी संपर्क कर रहे हैं। संयुक्त मंत्री प्रथम पद पर सूर्यलाल, कंचन दुबे व राजेश कुमार तिवारी तथा संयुक्त मंत्री द्वितीय पद के लिए जयप्रकाश पाल, रामकेवल मौर्य, सुरेंद्र कुमार पांडेय, विवेक कुमार श्रीवास्तव व दिनेश कुमार उपाध्याय, कार्यकारिणी (ए) पद पर हरिनाथ सिंह, कृष्णकुमार चतुर्वेदी, आत्मजीत यादव व संतोष कुमार मिश्र, कार्यकारिणी (बी) पद पर विनय प्रकाश तिवारी, महेश कुमार श्रीवास्तव व विनय कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी (सी) पद पर विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार मिश्र, शैलेश कुमार सिंह उर्फ रिकू व संदीप कुमार तिवारी मतदाताओं के बीच जाकर अपने-अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं।

chat bot
आपका साथी