अविवि की कर्मचारी परिषद भंग, एल्डर्स कमेटी गठित

चतुर्थ श्रेणी संघ के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा चुनाव के कयास तेज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:09 AM (IST)
अविवि की कर्मचारी परिषद भंग, एल्डर्स कमेटी गठित
अविवि की कर्मचारी परिषद भंग, एल्डर्स कमेटी गठित

अयोध्या: डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कर्मचारी परिषद के चुनाव की आहट महसूस की जाने लगी है। कर्मचारी परिषद के निर्वाचित पदाधिकारियों का नियत एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया। इसी को लेकर कर्मचारियों ने आम सभा की बैठक की। इसमें कई निर्णायक कदम उठाए गए। कर्मचारियों ने एक स्वर में निवर्तमान कमेटी को भंग कर एल्डर्स कमेटी के गठन पर मुहर लगाई। ये कमेटी चुनाव संपन्न होने तक कर्मचारियों को दिशा निर्देश के साथ मार्गदर्शन प्रदान करेगी। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह को आमसभा के निर्णय से अवगत करा दिया गया। बैठक में निवर्तमान तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी नहीं थे पर चतुर्थ श्रेणी के पदाधिकारी मौजूद रहे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह ने कुलसचिव को कार्यकाल पूरा होने पर अपना त्यागपत्र सौंप चुनाव की अग्रिम कार्यवाही की मांग की।

एल्डर्स कमेटी में अनूप सिंह, वीरेंद्र कुमार वर्मा, मनोज सिंह, कृतिका निषाद, टीके सिंह, राजेश कुमार सिंह, रामकलप वर्मा, कृष्णलाल, मिश्रीलाल व जफर सलमान हैं। इस दौरान कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। कुलपति को एक अधिकारी के पक्षपातपूर्ण रवैये की जानकारी देने का फैसला हुआ। यह मामला कर्मचारियों की तैनाती में भेदभाव से जुड़ा है। नियमित कर्मचारियों की उपेक्षा से सभी आहत दिखे। निवर्तमान निर्वाचित कमेटी का चुनाव 25 जून 2019 को संपन्न हुआ था। एक वर्ष पूरा होने पर तत्कालीन कुलपति को जानकारी दे चुनाव की मांग की गई। इसी पर विधिक राय ली गई,जिसमें कोरोना की वजह से चुनाव कराने को अनुमति तो नहीं मिली पर चुनाव तक एल्डर्स कमेटी के गठन को हरी झंडी मिल गई।

chat bot
आपका साथी