सरकारी अमले से लेकर सामाजिक संगठनों ने किया बाबा साहब को याद

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर बाबा साहब को याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:47 PM (IST)
सरकारी अमले से लेकर सामाजिक संगठनों ने किया बाबा साहब को याद
सरकारी अमले से लेकर सामाजिक संगठनों ने किया बाबा साहब को याद

अयोध्या: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर बाबा साहब को याद किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में जिला कमेटी व महानगर कमेटी ने अलग-अलग आयोजन कर डॉ. आंबेडकर को याद किया। अलग-अलग आयोजनों से पार्टी के सांगठनिक ढांचे की खींचतान सामने आ गई। सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा के संबंध में जो संदेश दिया था, उस पर चल कर ही समाज का और देश का उत्थान संभव है। पासी कल्याण परिषद ने भी कलेक्ट्रेट डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संगठन से जुड़े रामअवध ने कहाकि बाबा साहब के बनाए संविधान से देश की अखंडता सुरक्षित है। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार उप्र सिधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृतराजपाल, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गोंड, हलीम पप्पू, उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष दानबहादुर सिंह ब्रजेश सिंह चौहान,जगन्नाथ यादव, मंजीत यादव,अंसार अहमद, ओपी पासवान, घनश्याम यादव,महानगर महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव आदि डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल रहीं। पार्टी कार्यालय के उसी भवन में महानगर कमेटी ने भी आंबेडकर जयंती मनाई। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विद्याभूषण पासी के संयोजन में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव मो. हलीम पप्पू ने कहा, बाबा साहब की पहचान संविधान निर्माता के साथ न्यायविद् व समाज सुधारक की भी रही। गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष, महासचिव, आयोजक के अलावा प्रदेश सचिव सयुस मो. सुहैल, इमरान खां, सुजीत जायसवाल, रजनीश रावत, ओपी पासवान व सरोज यादव शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी