नेशनल वॉटर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित हुए डीएम

विलुप्तप्राय हो चुकी पौराणिक नदी तमसा को पुनर्जीवन देने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को नेशनल वाटर इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया। डीएम को अवार्ड भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह ने प्रदान किया.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 06:08 AM (IST)
नेशनल वॉटर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित हुए डीएम
नेशनल वॉटर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित हुए डीएम

अयोध्या : विलुप्तप्राय हो चुकी पौराणिक नदी तमसा को पुनर्जीवन देने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को नेशनल वाटर इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया। डीएम को अवार्ड भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह ने प्रदान किया। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय एवं इलेट्स टेक्नोमीडिया के तत्वावधान में आयोजित नेशनल वॉटर इनोवेशन समिट में डीएम अनुज कुमार झा को तमसा नदी पुनरुद्धार के लिए देश के उत्कृष्ट नेशनल वॉटर इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। शुक्रवार की शाम सात से आठ बजे तक समिट आयोजित हुई। डीएम वर्चुअल माध्यम से समिट का हिस्सा अपने सरकारी आवास से बने। तमसा नदी को मनरेगा के माध्यम से पुनर्जीवन प्रदान किया गया। जिले के 10 विकास खंडों की 77 ग्राम पंचायतों से होकर तमसा नदी गुजरती है। मनरेगा श्रमिकों ने 151 किलोमीटर लंबी तमसा नदी की खोदाई कर नया कीर्तिमान बनाया। तमसा नदी की गहराई एवं चौड़ाई मानक के अनुरूप बनाने के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च किए गए और नदी फिर से जीवित हो उठी। जीर्णोद्धार व कायाकल्प का कार्य पूर्ण होने पर मार्च माह में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने स्थलीय मुआइना कर कार्य को परखा था। सीएम योगी भी तमसा की सक्सेज स्टोरी देखकर मुदित हुए थे।

chat bot
आपका साथी