मंदिरों में गाइड लाइन का अनुपालन देखने पहुंचे जिलाधिकारी

अनलॉक के दूसरे चरण में धार्मिक स्थलों को मिली छूट में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा गाइड लाइन अनुपालन का सच जानने रामनगरी के प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी कनक भवन नागेश्वर नाथ मंदिर व राम जन्मभूमि पहुंचे। निरीक्षण में धार्मिक स्थलों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनिग की व्यवस्था मिली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 02:16 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 02:16 AM (IST)
मंदिरों में गाइड लाइन का अनुपालन देखने पहुंचे जिलाधिकारी
मंदिरों में गाइड लाइन का अनुपालन देखने पहुंचे जिलाधिकारी

अयोध्या: अनलॉक के दूसरे चरण में धार्मिक स्थलों को मिली छूट में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा गाइड लाइन अनुपालन का सच जानने रामनगरी के प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वर नाथ मंदिर व राम जन्मभूमि पहुंचे। निरीक्षण में धार्मिक स्थलों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनिग की व्यवस्था मिली। सभी धर्मस्थलों में शारीरिक दूरी के लिए दो-दो गज की दूरी पर गोले बने मिले। धार्मिक स्थलों के अंदर एक साथ पांच से अधिक श्रद्धालु को प्रवेश न देने के साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी कोरोना से बचाव के संबंध में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर पहले ही सहयोग की अपील कर चुके हैं। धर्मगुरुओं पर जिलाधिकारी की अपील का प्रभाव उनके निरीक्षण में देखने को मिला। जिलाधिकारी ने बड़े मंदिरों के साथ छोटे मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थल जिनमें श्रद्धालु जाते हैं से भी गाइड लाइन के अनुपालन का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने अपील की कि बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दें। संक्रमित व्यक्ति अथवा सर्दी, जुकाम व खांसी के लक्षण वाले व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दें। सभी धार्मिक संस्थानों से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतने का संदेश प्रसारित करते रहने को जरूरी बताया।

chat bot
आपका साथी