मानक के तहत कराएं निर्माण कार्य पूरा :डीएम

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार पूरा कराने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष के चार माह समाप्त हो गए। अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यों को समय से पूरा कराएं.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:05 AM (IST)
मानक के तहत कराएं निर्माण कार्य पूरा :डीएम
मानक के तहत कराएं निर्माण कार्य पूरा :डीएम

अयोध्या : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार पूरा कराने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष के चार माह समाप्त हो गए। अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यों को समय से पूरा कराएं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को बढ़ाएं। विधवा, द्विव्यांग, वृद्धावस्था आदि पेंशन के कार्यों को सत्यापन कर लाभ पहुंचाएं। बताया कि 804 ग्राम पंचायतों में से 502 में सामुदायिक शौचालयों व 165 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण शुरू है। बाढ़ राहत के कार्यों में बेहतर समन्वय बना वितरण का निर्देश राजस्व विभाग को दिया। उर्वरक आदि की उपलब्धता के लिए बेहतर व्यवस्था करने को कहा। जिन लोगों की ड्यूटी कंटेंमेंटजोन में लगी है,उसके कार्यालाध्यक्षों को जिम्मेदारी है कि उन्हें ड्यूटी पर भेजकर कोविड के प्रसार को रोकने में निर्देशों का पालन करें। स्वतंत्रता दिवस पर बेसिक शिक्षाधिकारी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालय में भीड़ न होने दें एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराएं।मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेशकुमार के अलावा चिकित्सा, पंचायत, समाज कल्याण, नगर निगम, कृषि, सिचाई, वन, ऊर्जा, ग्राम्य विकास, पीडब्लूडी आदि विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी