डीएम ने किया कान्हा उपवन गोशाला का निरीक्षण

गोवंश के आहार का लिया जाएजा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:06 PM (IST)
डीएम ने किया कान्हा उपवन गोशाला का निरीक्षण
डीएम ने किया कान्हा उपवन गोशाला का निरीक्षण

अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा उपवन गोशाला बैसिंह का नगर आयुक्त नीरज शुक्ल के साथ निरीक्षण कर निराश्रित गोवंश के पशु आहार, भूसा, पानी, हरा चारा व छाया के लिए शेड, स्वास्थ्य समेत अन्य व्यवस्था के बारे में समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बाउंड्रीवाल का निर्माण देखा।

नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्माण की गुणवत्ता के अलावा बाउंड्रीवाल के किनारे चारो तरफ ट्री गार्ड सहित फलदार व छायादार पौधे रोपित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय 11 सौ से अधिक निराश्रित गोवंश गोशाला में मिले। नगर आयुक्त ने एक हजार गोवंश के लिए शेड होने व 15 सौ गोवंश के लिए अतिरिक्त शेड का निर्माण प्रस्तावित होने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। पशु चिकित्साधिकारी को नए नर गोवंश के बधियाकरण के साथ टैगिग का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी