सुनिश्चित की जाए ट्रेसिग, टेस्टिग और ट्रीटमेंट : डीएम

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:18 PM (IST)
सुनिश्चित की जाए ट्रेसिग, टेस्टिग और ट्रीटमेंट : डीएम
सुनिश्चित की जाए ट्रेसिग, टेस्टिग और ट्रीटमेंट : डीएम

अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह आदि के साथ इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोरोना की प्रभावी रोकथाम, बचाव एवं उपचार के कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहाकि कोविड की ट्रेसिग, टेस्टिग व ट्रीटमेंट सुनिश्चित की जाए। टेस्टिग कार्य को 24 घंटे में पूर्ण करने के लिए रोजाना प्रत्येक ब्लॉक में पॉजिटिव मिले व्यक्तियों को रैपिड रिस्पांस टीमों में बांटा जाए। प्रत्येक रैपिड रिस्पांस टीम संबंधित संक्रमितों के सभी संपर्कियों की 24 घंटे में टेस्टिग सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने टेस्टिग को समय पूर्ण करने के लिए नगर क्षेत्र की रैपिड रिस्पांस टीमों को भी नगर निगम से लगे हुए विकासखंडों मसौधा एवं पूराबाजार के गांव में टेस्टिग का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को रोजाना प्रत्येक विकासखंड की दस-दस आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से उनके पास मेडिसिन किट की उपलब्धता की प्रतिपुष्टि लेने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक निगरानी समिति, आशा व टेस्टिग टीम के पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट उपलब्ध रहे। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्त, डीपीएम राम प्रकाश पटेल आदि थे। गांवों में शुरू सफाई व छिड़काव

अयोध्या: मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने बताया कि कोविड-19 व मच्छर जनित रोगों पर प्रभावी रोकथाम के लिए 11 विकास खंडों की 794 ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारियों के पर्यवेक्षण में विशेष स्वच्छता अभियान का कार्य कराया जा रहा। अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात सफाई कर्मचारियों की रोस्टरवार टीमें गठित की गई है। उन्हें प्रत्येक गांव में नाली, मार्गों व हैंडपंपों के आसपास की सफाई करने व कचरे का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। झाड़ियों की छटाई, ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराने के साथ प्रत्येक घर व सार्वजनिक स्थलों, मार्गों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव आदि कार्य किया जा रहा है। सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक गांव में कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराया जाए। 190 मिले पॉजिटिव, ठीक होने वाले रहे ज्यादा

अयोध्या: शनिवार को जिले में 190 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। हालांकि, ठीक होने वालों की संख्या 262 रही, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आ गई है शनिवार को सक्रिय केस की संख्या 1624 रही। कुल संक्रमितों की तादाद 15441 व ठीक होने वालों की 13654 हो गई है। पीडब्ल्यूडी के एक्सइएन जीएस रघुकुल व भाजपा नेता राजीव तिवारी राजू का निधन हो गया। सांसद लल्लू सिंह, महापौर रिषिकेश उपाध्याय, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव, इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा, शोभा सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र आदि ने दोनों के निधन पर शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी