चैंपियनशिप में 22 विद्यालयों के 350 खिलाड़ियों की दावेदारी

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप. तीन दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के प्रथम दिन विभिन्न वर्गों में 350 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:31 PM (IST)
चैंपियनशिप में 22 विद्यालयों के 350 खिलाड़ियों की दावेदारी
चैंपियनशिप में 22 विद्यालयों के 350 खिलाड़ियों की दावेदारी

अयोध्या : एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय सब जूनियर, जूनियर बालक, बालिका की जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार को डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान (मकबरा स्टेडियम) में किया गया। उद्घाटन जिला एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन गिरीशपति त्रिपाठी व संघ के अध्यक्ष डा. संजय तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव प्रमेंद्र सिंह व संयोजक सचिव धर्मेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया।

पहले दिन अंडर-10, अंडर-12 व अंडर-14 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, बाल थ्रो, लंबी कूद, गोला छेपण प्रतियोगिता हुई। चैंपियनशिप के लिए प्रथम दिन सभी वर्गों में 22 विद्यालयों के 350 खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। चैंपियनशिप के आकर्षण का केंद्र अंडर-10 वर्ग के बालक-बालिका प्रतियोगी रहे। जिला चैंपियनशिप के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार से रहे। अंडर-10 बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में यश पटेल प्रथम, दीवान मिश्र द्वितीय, अखिल यादव तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में अनिकेत प्रथम, आदर्श द्वितीय, सिद्धार्थ तृतीय रहे। बाल थ्रो में उद्धव प्रथम, रनक प्रताप सिंह द्वितीय, यश पटेल तृतीय रहे। अंडर-10 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में परी प्रथम, त्रिशा मिश्रा द्वितीय, नेहा तृतीय रहीं। लंबी कूद में अनन्या प्रथम, नेहा यादव द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय रहीं। बाल थ्रो में अमाया प्रथम, श्रेया द्विवेदी द्वितीय, आराध्या अग्रवाल तृतीय रहीं। अंडर-12 बालक वर्ग में बाल थ्रो में श्रेयांश प्रथम, वकार द्वितीय, हर्षित तृतीय रहे। लंबी कूद में अर्पित प्रथम, मो. आमिर द्वितीय, आवेश तृतीय रहे। 60 मीटर दौड़ में श्रेयांश प्रथम, वकार अहमद द्वितीय, अंकित यादव तृतीय रहे। बाल थ्रो बालिका वर्ग में आराध्या प्रथम, विभा द्वितीय, अंशिका यादव तृतीय रहीं। लंबी कूद में सुप्रिया सिंह प्रथम, मानसी द्वितीय, प्रज्ञा तृतीय रहीं। 60 मीटर दौड़ में सुप्रिया सिंह प्रथम, विभा द्वितीय, आराध्या तृतीय रहीं। अंडर-40 बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में आर्यन प्रथम, श्रेयांश द्वितीय, आकाश वर्मा तृतीय रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में रेनू प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय, ऋषिका वर्मा तृतीय रहीं। 600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में श्रेयांश प्रथम, आयुष द्वितीय, सनी निषाद तृतीय रहे। बालिका वर्ग में पलक तिवारी प्रथम, ऋषिका वर्मा द्वितीय, सिद्धि तृतीय रहीं। गोला छेपण बालक वर्ग में रणवीर सिंह प्रथम, प्रज्ञानंद द्वितीय, नवनीत तृतीय रहे। बालिका वर्ग में यज्ञ सिंह प्रथम, अंजलि द्वितीय, मुक्ति पटेल चंदानी तृतीय रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग में आर्यन प्रथम, ऋषभ सिंह द्वितीय, सचिन यादव तृतीय रहे। बालिका वर्ग में पलक प्रथम, अक्षरा द्वितीय, सभ्यता तृतीय रहीं।

इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, योगेश्वर सिंह, सुनील अवस्थी, उग्रसेन मिश्र, रोहित त्रिपाठी, मनीष सिंह, भगवान दास अग्रवाल, गंगासागर, राजीव मैथ्यू, राजीव यादव, अनुज विश्वकर्मा, ग्राउंड मैन श्याम सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

..............

आज आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं

मंगलवार को अंडर-16 व अंडर-18 बालक एवं बालिका वर्ग में 100 मीटर फर्राटा, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, भाला छेपण, पांच हजार व तीन हजार मीटर वाक रेस की स्पर्धा आयोजित की गई है।

chat bot
आपका साथी