अविवि में दिखा सेना के शौर्य का प्रवाह, लगी हथियारों की प्रदर्शनी

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में डोगरा रेजीमेंट सेंटर की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह व बिग्रेडियर जेकेएस विर्क ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:25 PM (IST)
अविवि में दिखा सेना के शौर्य का प्रवाह, लगी हथियारों की प्रदर्शनी
अविवि में दिखा सेना के शौर्य का प्रवाह, लगी हथियारों की प्रदर्शनी

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में डोगरा रेजीमेंट सेंटर की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह व बिग्रेडियर जेकेएस विर्क ने किया। प्रदर्शनी सेना के शौर्य की तस्वीर बयां करती रही तो छात्र-छात्राओं में हथियारों को देखने को लेकर उत्साह दिखा।

कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कहाकि हम सभी भारतीय सेना के शौर्य के सामने नतमस्तक हैं। आधुनिक हथियारों से लैस सेना ने समय- समय पर अपनी श्रेष्ठता साबित की और देश की प्रतिष्ठा संपूर्ण विश्व में बढ़ाई है। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी भारतीय सेना से सीख लेकर देश की रक्षा का संकल्प लें और जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं। बिग्रेडियर जेकेएस विर्क ने कहा भारतीय सेना दुनिया की श्रेष्ठ सेनाओं में जानी जाती है। देश की सेना अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों से सज्जित है। इस कारण कठिन से कठिन परिस्थितियों भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत का गौरव बनाए रखने में सक्षम है। इस अवसर पर कर्नल संजय वर्मा, ओपी पांडेय, मेजर अनिरूद्ध, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो जसवंत सिंह, लेफ्टिनेंट प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, कुलसचिव उमानाथ, डॉ. नरेश चौधरी, डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. विजयेंदु चतुर्वेदी, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. श्रीश अस्थाना, डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. अनुराग पांडेय, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मुकेश वर्मा, राजीव कुमार, डॉ. आशीष पटेल, अनुराग मिश्र, डॉ. महेंद्र पाल आदि थे।

------

ये हथियार रहे आकर्षण का केंद्र

अयोध्या: प्रदर्शनी में सैन्य हथियार छात्र-छात्राओं में आकर्षण का केंद्र रहे। प्रदर्शनी में पटल पर पटल पहुंचकर विद्यार्थी एक-एक हथियार की जानकारी ली। साथ ही तस्वीर भी कैमरे में कैद करते नजर आए। सैन्य प्रदर्शनी में एनबीसी सूट, नाइन एमएम, एमपी नाइन, 5.56 इंसास राइफल एवं एलएमजी, टेक डाटा, 40 एमएम अंडर बैरल, ग्रेनेड लांचर, डाउन जैकेट व ट्राउजर, 40 एमएम मल्टी शार्ट ग्रेनेड जैसे हथियारों के स्टाल पर खासी भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी