कोरोना क‌र्फ्यू के बढ़ते ही सख्त हुई निगरानी

कोरोना क‌र्फ्यू की अवधि अब 17 मई तक बढ़ा दी गई है। क‌र्फ्यू की अवधि बढ़ाने के साथ पुलिस ने सख्ती कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:26 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू के बढ़ते ही सख्त हुई निगरानी
कोरोना क‌र्फ्यू के बढ़ते ही सख्त हुई निगरानी

अयोध्या : कोरोना क‌र्फ्यू की अवधि अब 17 मई तक बढ़ा दी गई है। क‌र्फ्यू की अवधि बढ़ाने के साथ जिले में निगरानी और सख्त कर दी गई है। सरकार का ऐसा मानना है कि कोरोना की चेन तोड़ने में क‌र्फ्यू काफी कारगर साबित हुआ है। लोगों ने भी अच्छा अनुशासन दिखाया और स्वयं को घरों में रोक कर रखा, जिसकी वजह से महामारी पर नियंत्रण पाने की मुहिम को बल मिला है। 17 मई तक जिले में क‌र्फ्यू का अनुपालन सख्ती से कराने के लिए एसएसपी की ओर से निर्देशित कर दिया गया है। रविवार को भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। बाहर निकलने वालों को रोकटोक का सामना करना पड़ा। संतोषजनक कारण न बता पाने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ा। वहीं एसएसपी शैलेश पांडेय भी कोरोना से जंग जीत कर ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। उनके स्थान पर प्रभारी एसएसपी रहे अरविद चतुर्वेदी वापस लखनऊ लौट चुके हैं। नगर आयुक्त ने कंटेंमेंट जोन का लिया जायजा

अयोध्या : नगर आयुक्त विशाल सिंह ने शहर के कंटेंमेंट जोन का जायजा लिया। रामनगर कॉलोनी पहुंचकर उन्होंने कंटेंमेंट जोन में रहे लोगों व कोरोना पीड़ितों से मुलाकात कर सफाई, दवा व सैनिटाइजेशन के बारे में जाना। नगर आयुक्त मातहतों को निर्देश दिया कि सफाई और सैनिटाइजेशन के साथ कोरोना मरीजों की सहूलियत का भी ध्यान रखें। उन्होंने रामनगरी में विशेष सफाई अभियान का भी निरीक्षण किया। नगर निगम टीम की ओर से शहर में चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया। अग्निशमन दस्ते ने भी शहर व राजकीय कार्यालयों को सैनिटाइज किया।

chat bot
आपका साथी