सवा 11 बजे खुला कोरोना जांच पंजीकरण काउंटर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार में कोरोना परीक्षण कराने आए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए करीब तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। पंजीकरण के लिए सुबह आठ बजे खुलने वाला काउंटर दोपहर में सवा 11 बजे खुला.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:19 PM (IST)
सवा 11 बजे खुला कोरोना जांच पंजीकरण काउंटर
सवा 11 बजे खुला कोरोना जांच पंजीकरण काउंटर

अयोध्या: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार में कोरोना परीक्षण कराने आए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए करीब तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। पंजीकरण के लिए सुबह आठ बजे खुलने वाला काउंटर दोपहर में सवा 11 बजे खुला। अधिवक्ता एके गुप्त ने बताया कि गांव ददेरा निवासी सभाजीत पुत्र बसंतराम के पैर में फैक्चर है। ऑपरेशन होना है। डॉक्टर ने कोरोना परीक्षण रिपोर्ट लाने को कहा। सभाजीत कार बुक करा कर परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पंजीकरण करने वाले कर्मचारी के समय से न आने से परीक्षण के लिए सैंपल देने आए मरीजों की भीड़ लग गई। केंद्र प्रभारी को मोबाइल पर फोन किया तो इंतजार करने को कहा। प्रभारी डॉ. अमित कुमार वर्मा के अनुसार मरीजों के एकत्रित होने के बाद पंजीकरण कराया जाता है। विलंब की बात सही नहीं है। करीब 12 बजे तक का नंबर सैंपल देने के लिए दिया जाता है। पंजीकरण करने के बाद आइडी जिले से जनरेट होती है तब सैंपल उसी आइडी पर परीक्षण के वास्ते लिया जाता है।

chat bot
आपका साथी