भयावह होती जा रही स्थिति, मिले 86 संक्रमित

तीन सौ के पार हुए सक्रिय मामले-शहर व मसौधा ब्लॉक में रोजाना बड़ी संख्या में मिल रहे नए पॉजिटिव केस।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:08 PM (IST)
भयावह होती जा रही स्थिति, मिले 86 संक्रमित
भयावह होती जा रही स्थिति, मिले 86 संक्रमित

अयोध्या: कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। लगातार तीसरे दिन जिले में 50 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को जिले में 86 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सबसे ज्यादा खराब स्थिति शहर व मसौधा ब्लॉक की है, जहां लगभग हर क्षेत्र में नए संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को शहर के शिवनगर व हौसलानगर में चार-चार व रामनगर व मसौधा के गोपालपुर में तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। रामनगर में गुरुवार व बुधवार को भी चार-चार संक्रमित पाए गए थे।

शहर में रिकाबगंज, तुलसीनगर, पुलिस लाइन, नेत्रहीन विद्यालय के निकट, मेडिकल कॉलेज गंजा, हरिग्टनगंज के जगदीशपुर व हरिग्टनगंज, मसौधा के मधुपुर व अमानीगंज के गड़ौली में दो-दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। शहर में तालागली, नजरबाग, सुरसरि कॉलोनी, वजीरगंज, चौक, शिवनगर, रीडगंज, दालमंडी, जेबी पुरम्, शक्तिविहार, साहबगंज, बढ़ई का पुरवा, सिविल लाइंस, वैदेहीनगर, महिला चिकित्सालय, अशर्फी भवन, सप्तसागर कॉलोनी, अवधपुरी, वासुदेवघाट, मसौधा के पलिया रिसाली, त्रिभुवन नगर, मजनपुर, अशरफपुर, मिर्जापुर, शंकर का पुरवा, मयाबाजार के लालपुर, अलनाभारी, मिल्कीपुर के पूरे पंचम, इनायत नगर, अमानीगंज के घटौली, पूराबाजार के जलालुद्दीन नगर, सोहावल के रौनाही पुलिस स्टेशन, गोड़वा व तारुन के नथपुर में एक-एक समेत कुल 86 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 342, कुल संक्रमितों की 8555 व ठीक होने वालों की 8086 हो गई है।

कबड्डी प्रतियोगिता से जुड़े पदाधिकारियों का कल होगा कोरोना टेस्ट

अयोध्या: डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 13 अप्रैल से होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप पुरुष को लेकर आयोजन समिति की बैठक सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में हुई। स्टेडियम में हुई बैठक में स्वागत समिति का गठन किया गया। स्वागत समिति का अध्यक्ष रमाशरण अवस्थी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, महामंत्री सुशील जायसवाल, मंत्री अशोक अग्रवाल, सदस्य अमित श्रीवास्तव व अनुज भज्जा को बनाया गया। आगामी 11 अप्रैल को आयोजन से जुड़ी सभी समितियों के पदाधिकारियों व वालंटियर्स का कोरोना टेस्ट होगा। चैंपियनशिप का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। समापन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रतियोगिता से राष्ट्रीय टीम का चयन भी होगा, जो एशियाड समेत अन्य जगहों पर खेलने के लिए जाएगी।

आयोजन को लेकर 14 समितियां बनी हैं। बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद लल्लू सिंह ने प्रत्येक समिति के साथ तैयारियों की समीक्षा की। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 वर्षों बाद राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप होगी। अयोध्या के लिए यह गौरवमयी है। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी अयोध्यावासियों के बीच में होंगे। बैठक में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद हरिओम पांडेय, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव राजेश कुमार सिंह ने अपने-अपने सुझाव साझा किए। बैठक में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष नीरज कनौजिया, धनंजय वर्मा, अजय दुबे, पिटू मांझी, मनोज श्रीवास्तव, मनमोहन जायसवाल, संग्राम सिन्हा, बृजेंद्र जायसवाल, राजेश सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी