माटी रतन के लिए चयन समिति गठित

अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से दिए जाने वाले प्रतिष्ठित माटी रतन सम्मान के लिए चयन समिति का गठन कर दिया गया है। समिति पुरस्कार प्रदान करने के लिए शख्सियतों का चयन करेगी.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:16 PM (IST)
माटी रतन के लिए चयन समिति गठित
माटी रतन के लिए चयन समिति गठित

अयोध्या: अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से दिए जाने वाले प्रतिष्ठित माटी रतन सम्मान के लिए चयन समिति का गठन कर दिया गया है। समिति पुरस्कार प्रदान करने के लिए शख्सियतों का चयन करेगी। यह जानकारी संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि चयन समिति में स्वप्निल श्रीवास्तव, रमाशरण अवस्थी व समाजसेवी डॉ. निहाल रजा शामिल किए गए हैं। समिति 22 नवंबर तक हिदी उर्दू व एक किसी अन्य क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्ति का माटी रतन सम्मान के लिए चयन करेगी। माटी रतन सम्मान शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस 19 दिसंबर को आयोजित समारोह में दिया जाएगा। माटी रतन सम्मान पूर्वांचल के नोबेल पुरस्कार की तरह प्रतिष्ठित है। यह सम्मान पाने वालों को यश भारती व प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी