सीएम समग्र ग्राम को करें संतृप्त : कमिश्नर

फैजाबाद : मंडलायुक्त मनोज मिश्र ने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना में संचालित सभी 28 कार्यक्रमों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:51 PM (IST)
सीएम समग्र ग्राम को करें संतृप्त : कमिश्नर
सीएम समग्र ग्राम को करें संतृप्त : कमिश्नर

फैजाबाद : मंडलायुक्त मनोज मिश्र ने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना में संचालित सभी 28 कार्यक्रमों से संतृप्त करने का निर्देश दिया। कमिश्नर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा कर रहे थे। कहाकि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनके खिलाफ जुर्माना लगा आरसी से वसूली करें। कहाकि बाराबंकी में सर्वाधिक पराली जलाने की खबरें हैं। फैजाबाद में अबतक पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। मंडल में बीज एवं खाद की कमी न होने के बारे में बताया।

अंबेडकरनगर में हड़ताल से धान खरीद न होने की सूचना उच्चाधिकारियों को समय से न देने से संबंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। मंडल में विद्युत दोष के कारण खराब 23 नलकूपों को शीघ्र ठीक कराने के लिए कहा। मंडलायुक्त ने आधारकार्ड में जो नाम है, राशन कार्ड में वही नाम अंकित किया जाए। कहाकि व‌र्ल्ड टॉयलेट-डे (19 नवंबर) को मंडल के दो जिले फैजाबाद एवं अंबेडकरनगर ओडीएफ घोषित होंगे। अमेठी जिला शीघ्र ओडीएफ होगा। गांव में जो अधिकारी जाएं वे शौचालयों के इस्तेमाल का रेंडमली चेक करें। एडी बेसिक एवं अपर निदेशक चिकित्सा को मंडल के सभी विद्यालय/चिकित्सालयों में शौचालय व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। कमिश्नर ने अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी को 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को पुन: देखने को कहा। 10 दिन में स्वेटर वितरण कराने को कहा। 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यो की समीक्षा में 99 प्रतिशत पूर्ण निर्माण कार्यों लोकार्पण कराने को कहा। पशुचर की जमीन को खाली करा पशुशाला व अन्य कार्यों के लिए उन्होंने जिलाधिकारी डॉ.अनिलकुमार की प्रंशसा की। कहा सुल्तानपुर में किसी पशुचर जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ। बताया सभी जिलों में पशुशाला के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 1.20 करोड़ की धनराशि दी गई है। सीएमओ को सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। मंडलायुक्त ने कहाकि अंबेडकरनगर, अमेठी, बाराबंकी व सुल्तानपुर में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा-रूबैला (एमआर) टीकाकरण का अभियान 26 नवंबर से शुरू होगा। फैजाबाद में यह अभियान 10 दिसंबर से चलेगा।

chat bot
आपका साथी