25 सफाईकर्मी अनुपस्थित, कमरे में खड़े मिले कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन

शहर में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए महापौर रिषिकेश उपाध्याय ने अब औचक निरीक्षण शुरू किया है। पहले दिन उन्होंने चौक मंगल पांडेय वार्ड एवं कौशलपुरी कॉलोनी का जायजा लिया। महापौर के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था संभालने वालों की लापरवाही सामने आई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:54 PM (IST)
25 सफाईकर्मी अनुपस्थित, कमरे में खड़े मिले कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन
25 सफाईकर्मी अनुपस्थित, कमरे में खड़े मिले कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन

अयोध्या : शहर में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए महापौर रिषिकेश उपाध्याय ने अब औचक निरीक्षण शुरू किया है। पहले दिन उन्होंने चौक, मंगल पांडेय वार्ड एवं कौशलपुरी कॉलोनी का जायजा लिया। महापौर के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था संभालने वालों की लापरवाही सामने आई। निरीक्षण में 25 सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले तो कौशलपुरी में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने वाले 11 वाहन स्वच्छता केंद्र में खड़े पाए गए। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महापौर ने नगर आयुक्त विशाल सिंह को व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया है। मेयर ने कहाकि यह सुनिश्चित किया जाए कि सफाई कर्मी समय से वार्डों में उपस्थिति दर्ज कराएं। सफाई के लिए उपलब्ध कराए गए संसाधनों का पूरी क्षमता से उपयोग किया जाए।

निरीक्षण में, जहां पर भी गंदगी और कूड़े का ढेर मिला उसे तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया गया। चौक और मंगल पांडे वार्ड में गड्ढे भी दिखाई दिए। उनको तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया। चौक लायड गेट स्थित विकास प्राधिकरण के पुराने कार्यालय के पास नगर निगम की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाने तथा कब्जेदारों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। यहां दो महिला व एक पुरुष शौचालय बनाने के लिए महापौर ने निर्देश दिया। महापौर ने कहाकि अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर आध्यात्मिक नगरी बने इसके लिए नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी और नागरिक अपने स्तर से भी सहयोग करें। नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता और जनसेवाओं के प्रति संवेदनशील बनें। लापरवाही मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने कहाकि सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिग के लिए औचक निरीक्षण जारी रहेगा। जनता से आह्वान किया कि सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें। सफाई कर्मचारी शांति देवी व शिवरतन का कार्य बेहतर मिलने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद सुधीर श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी रामकिशोर यादव, मुख्य सफाई निरीक्षक सीके मिश्रा, सफाई निरीक्षक राजेश वर्मा, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी