जिले में रही बाल क्रीड़ा रैली की धूम

अयोध्या डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान मकबरा में महानगर क्षेत्र की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 12:58 AM (IST)
जिले में रही बाल क्रीड़ा रैली की धूम
जिले में रही बाल क्रीड़ा रैली की धूम

अयोध्या : डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान मकबरा में महानगर क्षेत्र की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। शुरुआत क्रीड़ा संस्थान के अधीक्षक नरेंद्रपाल सिंह व नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद ने किया। समापन पर खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने पुरस्कार वितरित किया।

प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में यूनुस प्रथम, 200 मीटर में सानिदुल हुसैन प्रथम, बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रीति प्रथम और 200 मीटर में अंशिका को प्रथम स्थान मिला। जूनियर स्तर की बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में आदर्श गुप्त प्रथम, 200 मीटर बालिका वर्ग में शांति और 400 मीटर में सुंदरी प्रथम रहीं। लंबी कूद में अभिषेक प्रथम तथा अदिति को सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर क्षेत्र अध्यक्ष डा. अरविद पाठक, कोषाध्यक्ष मंत्री प्राणेश रावत व योगेश्वर सिंह, डा. शशिधर द्विवेदी, संयुक्त मंत्री लाल बाबू यादव, रविद्र विक्रम, दिवाकर उपाध्याय, विनीता कनौजिया, कंचन प्रभा यादव, रजनी श्रीवास्तव, दिवाकर उपाध्याय, शिप्रा श्रीवास्तव, आनंद गुप्त, जुबेर शाहिद व मीडिया प्रभारी दीप सहाय ने विचार रखे। ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक गोरखनाथ बाबा व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने किया। विधायक ने कबूतर उड़ाकर शांति व बंधुत्व का संदेश दिया।

खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सिड़सिड़ एवं जूनियर स्तर पर करमडांडा देवरिया ओवरआल चैंपियन रही। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में करमडांडा देवरिया विजेता व सारी न्याय पंचायत उपविजेता रही। बालिका वर्ग में सिड़सिड़ विजेता व करमडांडा देवरिया उपविजेता रही। खो-खो जूनियर बालक वर्ग में करमडांडा-देवरिया विजेता व कहुआ-सिड़सिड़ उपविजेता रहा। खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर सियाराम वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल वितरित किया। संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने किया।

कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में वकार अहमद, अमित सिंह, विपिन सिंह, अभिनव सिंह राजपूत, प्रेमा देवी, रामा यादव, उदय राज, वीरेंद्र कुमार ने किया। इसमें भगवती प्रसाद यादव, बरसाती राही,उमा प्रसाद यादव, अभिषेक यादव, राजेश कुमार तिवारी व अन्य रहे।

कन्या जूनियर हाई स्कूल पाराताजपुर में खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विधायक गोरखनाथ बाबा के पिता हरिश्चंद्र ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। क्रीड़ा रैली में पाराताजपुर न्याय पंचायत आलओवर चैंपियन बना। अव्यवस्थाओं पर खंड शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर की तराना बानो, 400 व 600 मीटर की दौड़ में इसी विद्यालय की शिवानी प्रथम रहीं। बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पाराताजपुर के आशीष, 200 मीटर में घुरेहटा के देशराज, 400 मीटर में प्राथमिक विद्यालय रूखास के सूरज प्रथम स्थान पर रहे।

प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सना, 100 मीटर में सोनाली, 200 मीटर में आफरीन, 400 मीटर में अक्षरा सिंह विजेता रहीं। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में शाकिर अली, 100 मीटर में विजय कुमार, 200 मीटर में शिवाकांत, 400 मीटर में विजय कुमार प्रथम स्थान पर रहे। पाराताजपुर न्याय पंचायत ओवर आल चैंपियन रहा। खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी शैलजा व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रंजीत यादव, अटेवा के जिला मीडिया प्रभारी अनूप दुबे ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में रवि सिंह, वीरेंद्र दूबे, अनूप दूबे, रंजीत यादव, परमेश, अजय सिंह, अनूप दूबे, अखंड गौतम, राम निहाल यादव, अनुदेशक रामदेव, राम सजीवन, राधेश्याम यादव, इमरान रहे। निर्णायक सरवरे आलम, अनूप मल्होत्रा व ललित कुमार रहे।

chat bot
आपका साथी