विभिन्न योजनाओं से जरूरतमंदों तक पहुंच रही सरकार

भाजपा महानगर की पूरा मंडल इकाई का प्रशिक्षण सहकारी बैंक के सभागार में हुआ जिसका उद्घाटन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:10 AM (IST)
विभिन्न योजनाओं से जरूरतमंदों तक पहुंच रही सरकार
विभिन्न योजनाओं से जरूरतमंदों तक पहुंच रही सरकार

अयोध्या : भाजपा महानगर की पूरा मंडल इकाई का प्रशिक्षण सहकारी बैंक के सभागार में हुआ, जिसका उद्घाटन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहाकि केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर जरूरतमंद तक पहुंच रही है। आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा विषय पर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहाकि आतंकवाद को लेकर दुनिया एकजुट हो रही है। आतंकवाद को स्वीकार नहीं किया जा सकता। सुरक्षा, साम‌र्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत विषय पर रवि तिवारी ने कहाकि कोरोना काल में भी देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढ़ रहा है। महानगर इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहाकि भाजपा कार्यकर्ता अनुशासन में रहते हुए समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। हमारी कार्यपद्धति व संगठनात्मक संरचना विषय पर डॉ. बांकेबिहारी मणि त्रिपाठी ने विचारों को साझा किया। इस अवसर पर सहकारी बैक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, नंदकुमार सिंह, दिनेश मिश्रा, राजेश पाठक, ओमप्रकाश सिंह, शारदा यादव, मुन्ना सिंह, हरभजन गोंड, अरविद सिंह, शैलेंद्र कोरी, तिलकराम मौर्या, राजू सिंह, अतुल सिंह, विजेता जायसवाल, पूजा रावत, सुमनबाला निषाद, शकुंतला मौर्या आदि थे।

-------------

समाज की सेवा में जुटा है भाजपा कार्यकर्ता

जासं, अयोध्या: भाजपा का बीकापुर व सोहावल पश्चिम मंडल इकाई का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। राजमाधो इंटर कॉलेज में आयोजित बीकापुर मंडल इकाई के शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहाकि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की नीति आत्मसात कर समाज की सेवा में जुटा है। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के फैसलों को भी साझा किया। कहा, कोरोना जैसे संकट में भी भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। पार्टी नेता दानबहादुर सिंह ने कहाकि प्रशिक्षण वर्ग हर कार्यकर्ता में ऊर्जा का संचार करेगा। जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने कहाकि अनुशासित कार्यकर्ताओं का समूह ही पार्टी की पहचान है। सारंगापुर में आयोजित सोहावल पश्चिम के शिविर में रवि तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के दर्शन पर प्रकाश डाला। जिला उपाध्यक्ष राममोहन भारती ने कहाकि केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। बीकापुर में मंडल अध्यक्ष राकेश राणा व सोहावल पश्चिम के मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, राजन पांडेय, रामकुमार, अशोक गुप्ता, भूपेंद्र सिंह बल्ले, सुनील श्रीवास्तव, मोनू पांडे, सुनील मिश्रा, भरत श्रीवास्तव, अश्वनी उपाध्याय, शबीना बानो आदि थे।

chat bot
आपका साथी