भाषण, फैंसी ड्रेस एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

फैजाबाद : पं. जवाहरलाल नेहरू को जयंती पर उन्हें खूब याद किया गया। स्कूलों में जयंती को बा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:02 AM (IST)
भाषण, फैंसी ड्रेस एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
भाषण, फैंसी ड्रेस एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

फैजाबाद : पं. जवाहरलाल नेहरू को जयंती पर उन्हें खूब याद किया गया। स्कूलों में जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गोष्ठियों के साथ ही जयंती पर गरीब बच्चों को पुस्तकें और फल वितरित किया गया।

फैजाबाद पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर भाषण, फैंसी ड्रेस तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में बच्चों की सहभागिता रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव, प्रवक्ता सत्येंद्रमणि तिवारी, अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा खान, प्रबंधक जरीना खान, संयोजक सदफ इकबाल, निदेशक उमर मुस्तफा व सुधाकर दुबे ने छात्रों के प्रयास की सराहना की।

एचसीजे एकेडमी में बाल-मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंजुला जैन, शिक्षा जैन एवं एकेडमी प्रबंधक सीपी जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। मेले में ¨स¨गग, डां¨सग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। रैंप वाक प्रतियोगिता में अराध्या-प्रथम, प्रियानी-द्वितीय एवं मिताली तृतीय रही। गायन प्रतियोगिता में उन्नति श्रीवास्तव प्रथम, तृप्ति राय द्वितीय एवं अक्षत अग्रवाल तृतीय रहे। नृत्य प्रतियोगिता में इशिता बंका-प्रथम, नैना तिवारी-द्वितीय एवं आराध्य तृतीय रही। बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। शिक्षक अमित शर्मा, संगीता पांडेय, शबनम मौजूद रही। प्रधानाचार्या इन्दु ओझा एवं प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी मौजूद रहे।

नेशनल ब्रेंस एकेडमी में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने स्टाल लगाए। प्रधानाचार्य एहतेशाम खां ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर जीशान खां, सरिता ¨सह, रीतू मिश्र, दीप्ति तिवारी मौजूद रहे। ग्रामर इंटर कॉलेज लालबाग में क्वीज प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। विजेता टीम को प्रधानाचार्य बीपी श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। प्रबंधक राजकुमार यादव ने पं. नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। खिड़की अलीबेग स्थित प्ले-वे मांटेसरी स्कूल में बाल दिवस पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संचालन जुबिया रूबाब ने किया। आवासीय देवा पब्लिक स्कूल व देवा इंटर कॉलेज में प्रबंधक सहदेव उपाध्याय की मौजूदगी में बच्चों ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।

------------------------

नेहरू के जीवन से प्रेरणा लें छात्र : विधायक

रुदौली: डायनमिक इंटर कॉलेज रानीमउ में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन विधायक रामचंद्र यादव ने प्रबधंक मनोज मिश्र के साथ किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विधायक ने छात्रों से चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। गयादत्त राजनारायण जनविकास इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया। समर्पण उत्थान सोसायटी रुदौली के तत्वावधान में बाल दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ प्राथमिक विद्यालय भिटौरा में मनाया गया। निबंध, कला, सुलेख, कविता एवं गीत संगीत की प्रतियोगिताएं हुईं। ¨हदू इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गई।

बड़ागांव संवादसूत्र के अनुसार- रामनगर धौराहरा स्थित प्रखर प्रज्ञा उत्तर माध्यमिक विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया।

महबूबगंज संसू के मुताबिक- ग्रामर्षि एकेडमी गद्दोपुर गोसाईगंज में बाल दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

गोसाईगंज संसू के अनुसार- दीक्षा विद्यालय में चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य सुनील गुप्त ने बाल मेला का उद्घाटन किया। प्राथमिक विद्यालय बंदनपुर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि अंकित तिवारी ने की। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मया घनश्याम वर्मा मौजूद रहे। शैक्षिक सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थित बच्चों को स्टार ऑफ द मंथ का अवार्ड व प्रमाणपत्र दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय वीरशाहपुर पर बाल दिवस पर विभिन्न आयोजन किया गया।

मसौधा प्रतिनिधि के अनुसार ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक पीएन ¨सह, सीएम यादव, अखिलेश्वर ¨सह आदि बाल दिवस समारोह में मौजूद रहे। प्रभा पब्लिक स्कूल व प्रभा आइटीआइ रामपुरसरधा में प्रबंधक भूपेंद्र ¨सह भूप ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत की। निर्भय ¨सह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित कुमार ¨सह सोनू ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। पीडी पांडे इंटर कॉलेज सोनेसा में प्रधानाचार्य राकेश पांडे ने चाचा नेहरू के जीवन से नौनिहालों को परिचित कराया। सार्वजनिक विद्यामंदिर इंटर कॉलेज अबनपुर सरोहा में प्रधानाचार्य पंकज मिश्र, भानुप्रताप इंटर कॉलेज हनुमतनगर बाजार प्रधानाचार्य निर्मल वर्मा, सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज मिर्जापुर निमोली प्रभात यादव, पंचम प्रसाद औद्योगिक विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य समरबहादुर वर्मा, सुरेशनाथ ¨सह इंटर कॉलेज गौराघाट में प्रबंधक सुरेशनाथ ¨सह, जनता उच्चतर माध्यमिक कॉलेज गयासपुर में संरक्षक अंबिका प्रसाद पांडेय ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया।

-----------------------बच्चों को बांटी मिठाइयां -बाल दिवस पर मुलायम ¨सह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष पंडित समरजीत ने मसौधा ब्लॉक के ग्राम सभा जलालाबाद में बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी और गोष्ठी का आयोजन किया। --------------------------निर्धन छात्रों को वितरित की गई पुस्तकें -इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। स्पून रेस, पगबाधा दौड़, जलेबी रेस, फ्राग रेस के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उषा सावंत ने विद्यालय के फाउंडर एवं पूर्व चेयरमैन स्व. एके सावंत की स्मृति में निर्धन छात्र-छात्राओं को पुस्तकें, कापियां लेखन सामग्री और फल वितरित किया।

रसिया के अभिनेता से रूबरू हुए नौनिहाल- मसौधा : नंदीग्राम भरतकुंड स्थित एमजेएस अकादमी में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला का उद्घाटन के अवसर पर रसिया के एनटन, उनकी पत्नी ओकसाना और पुत्री अबरारा को आमंत्रित किया गया। भारतीय रीति-रिवाज से उनका स्वागत छात्र सौरभ तिवारी व छात्रा रुबी यादव ने तिलक लगाकर किया। विद्यालय निदेशक अजय ¨सह व प्रधानाचार्य सभाजीत उपाध्याय ने मेला का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि एनटन रसिया के अभिनेता व उनकी पत्नी एक मॉडल है। बच्चे भी विदेशी अभिनेता से मिलकर काफी उत्साहित दिखे। ----------------------खेलों में दिखाया दम

-भवदीय हेमराज वर्मा ट चर्स ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट सीवार सोहावल में चल रहे डीएलएड् प्रशिक्षुओं की खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में क्रिकेट, वालीबाल, बैड¨मटन खो-खो, कबड्डी (महिला एवं पुरुष वर्ग), एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, तीन हजार मीटर एवं 500 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर प्रो. आरबी वर्मा एवं खेल संयोजक डॉ. दयाशंकर वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया। ---------------------

राजकीय संप्रेक्षण गृह में लगा शिविर -राजकीय संप्रेक्षण गृह में बाल दिवस पर न्यायाधीश सैय्यद अफताफ हुसैन के निर्देशन में शिविर लगाया गया। सचिव करुणा ¨सह ने बाल अधिकारों तथा किशोरों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने की जानकारी दी। विधि सह परिवीक्षा अधिकारी शिवकांत शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में पांच किशोर अपचारियों को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया गया। संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक केबी मिश्र ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रोबेशन अधिकारी विकास ¨सह, डॉ. योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार, प्रभुनारायण, हरेकृष्ण चौबे सहित अन्य मौजूद रहे।

----------------------

मरीजों को फल बांटा -अयोध्याधाम संघर्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष जनमेजय ¨सह की अगुवाई में अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया।

सोहावल संसू के मुताबिक बसहा गांव निवासी समाजसेवी अभय ¨सह ने वीरचक्र विजेता शहीद देवीप्रकाश ¨सह की ग्रामसभा स्थित प्राथमिक विद्यालय रहीमपुर बदौली में ग्राम प्रधान रेनू के प्रतिनिधि र¨वद्र चौधरी के साथ बच्चों को फल और मिष्ठान वितरित किया।

chat bot
आपका साथी