आस्था की हर कसर पूरी करते दिखे बजरंगबली के भक्त

मौका ज्येष्ठ मास के आखिरी मंगल का था और श्रद्धालु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:04 PM (IST)
आस्था की हर कसर पूरी करते दिखे बजरंगबली के भक्त
आस्था की हर कसर पूरी करते दिखे बजरंगबली के भक्त

अयोध्या : मौका ज्येष्ठ मास के आखिरी मंगल का था और श्रद्धालु आस्था अर्पित करने की हर कसर पूरी करते दिखे। धूप और उमस के बावजूद लोग पूरी रौ में बजरंगबली के मंदिरों की ओर उमड़े। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी आस्था के केंद्र में थी ही। एक अन्य पौराणिक महत्व की पीठ नाका हनुमानगढ़ी भी गुलजार रही। यहां भी तड़के से ही श्रद्धालु उमड़े, तो पीठाधिपति महंत रामदास ने हनुमान जी का विशेष अभिषेक-पूजन एवं श्रृंगार किया।

महंत रामदास ने अपने आशीर्वचन में कहा, हनुमान जी की भक्ति का सूत्र आत्म साधना है और हमें हनुमान जी के दर्शन के साथ स्वयं के भीतर झांकना होगा। हनुमानगढ़ी पर वर्तमान संकटों से मुक्ति के लिए स्तुति की गई। इसके बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य की ओर से स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित कराया गया। विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, वैदिक दुर्गाप्रसाद गौतम, आचार्य नारद भट्टराई के मार्गदर्शन में संयोजित स्टाल का उद्घाटन रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास ने किया। उन्होंने कहा, हनुमान जी सभी संकट का निवारण करने वाले हैं और वर्तमान संकट का सामना भी हनुमान जी की ही कृपा और प्रेरणा से सफलतापूर्वक किया जाएगा। इस मौके पर दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेशदास, महंत रामकुमारदास, महंत मनमोहनदास, महंत अवधेशदास पहलवान, पार्षद रमेशदास, महंत अवनीशदास, अनुराग शुक्ल, बालचंद वर्मा, राजा वर्मा, घनश्याम जायसवाल आदि मौजूद रहे। नाका स्थित मरीमाता मंदिर के सामने पुजारी चंचलदास के संयोजन में स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। स्टाल का उद्घाटन दुर्गा पूजा एवं रामलीला समंवय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया। ग्राम्यांचल भी रहा गुलजार

बड़ागांव संसू के अनुसार बसहा चौराहा पर प्रसाद वितरण किया गया। समाजसेवी अभय सिंह ने उद्घाटन किया। आयोजक अप्पू सिंह, संतोष कुमार, सनी सिंह, यशलोक सिंह, सुमित, दीपक, कौशल, आनंद, अमन सिंह, राजा, नमन सिंह, अभिषेक सिंह, बबलू शर्मा, कन्हैया यादव, चंचल शर्मा, राहुल यादव, आशुतोष शुक्ल, सुनील यादव, पप्पू शर्मा, संतोष शर्मा, वाल्मीकि शर्मा आदि मौजूद रहे। मवई संसू के अनुसार स्थानीय दुकानदारों ने वृहद भंडारे का आयोजन किया। उद्घाटन दवा व्यापारी सर्वेश जायसवाल ने किया। भंडारे मे देर शाम तक सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे से पूर्व श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ व बजरंगबली की भव्य आरती की। आयोजन में पुजारी कालीप्रसाद, जनार्दन गुप्त, राहुल कसौधन, रोहित जायसवाल, लल्लू यादव, त्रिलोकी लोधी, कुंदन जायसवाल, सूरज राजपूत, सौरभ जयसवाल, जगराज राजपूत, अनिल जायसवाल, अशोक यादव, संदीप यादव, राहुल जायसवाल, अरविद, पिटू, रामधीरज, सीताराम आदि सहयोगी रहे। सोहावल संसू के अनुसार गांव बिसौली के काली माता मंदिर प्रांगण में भी सुंदरकांड का पाठ किया गया। पाठ में प्रधानाचार्य सुरेंद्र गोस्वामी, विशाल गोस्वामी, शिवकुमार गोस्वामी, नंदकिशोर गोस्वामी, अवधेश गोस्वामी, सरदार गोस्वामी, परशुराम गोस्वामी, मुल्कराज गोस्वामी, देवराज गोस्वामी, रामतीरथ फौजी, हरीराम गोस्वामी, गिरीश गोस्वामी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी