आयुष्मान कार्ड योजना में खेल का अंदेशा, 341 फाइलें निरस्त

जिले में आयुष्मान कार्डधारक मरीजों के इलाज में भी खेल सामने आ रहा है। इसका अंदाजा जिले की 11 सीएचसी तीन अस्पताल व राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज की तरफ से मरीजों के इलाज के बाद आये खर्च के भुगतान को भेजी गई 970 फाइलों में 341 को निरस्त करने से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं इनमें से 64 फाइलों के भुगतान की जांच भी शुरू हो गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:34 PM (IST)
आयुष्मान कार्ड योजना में खेल का अंदेशा, 341 फाइलें निरस्त
आयुष्मान कार्ड योजना में खेल का अंदेशा, 341 फाइलें निरस्त

अयोध्या : जिले में आयुष्मान कार्डधारक मरीजों के इलाज में भी खेल सामने आ रहा है। इसका अंदाजा जिले की 11 सीएचसी, तीन अस्पताल व राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज की तरफ से मरीजों के इलाज के बाद आये खर्च के भुगतान को भेजी गई 970 फाइलों में 341 को निरस्त करने से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं इनमें से 64 फाइलों के भुगतान की जांच भी शुरू हो गयी है।

शासन की तरफ से लगातार गरीबों का आयुष्मान कार्ड बनाने व जिनका बना है उनके इलाज में पूरा लाभ देने का फरमान जारी किया जा रहा है। इसी आधार पर एक वर्ष में किए गए इन कार्ड धारकों के इलाज की एक सूची 26 फरवरी को तैयार की गई है, जिसमें भुगतान को लेकर निरस्त की गई फाइलों में खेल होना ही माना जा रहा है। जारी सूची को देखें तो एक वर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज से 27, खंडासा से 37, रुदौली से 30, मयाबाजार से 23, सोहावल से 22, मवई से 30, मिल्कीपुर से 25, तारुन से 43, बीकापुर से 42, मसौधा से 12, पूराबाजार से 52 , महिला चिकित्सालय से 141, जिला चिकित्सालय से 184, श्रीराम अस्पताल से 111 व राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर की तरफ से 191 फाइलों को भुगतान के लिए दाखिल किया गया है। इसमें से सिर्फ 456 फाइलों का ही 32 लाख 29 हजार 470 रुपये का भुगतान किया गया है। इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि जिन फाइलों में कमी रह जाती है और उसे पूरा करने के लिए सूचना देने के बाद कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं, उनका भुगतान रोक दिया जाता है।

------------

ये हैं सीएचसी व अस्पताल

सीएचसी, अस्पताल कुल केस खारिज फाइल जांच में लगी फाइल

हैदरगंज- 27 15 01

खंडासा- 37 14 01

मया बाजार- 23 12 02

रुदौली- 30 13 06

सोहावल- 22 03 00

मवई- 30 01 29

मिल्कीपुर- 25 05 01

तारुन, 43 15 03

बीकापुर- 42 18 06

मसौधा- 25 02 02

पूराबाजार- 52 10 00

श्रीराम चिकित्सालय- 111 56 02

महिला चिकित्सालय- 141 55 06

जिला अस्पताल- 184 50 05

मेडिकल कॉलेज- 191 63 00

chat bot
आपका साथी