रामनगरी के शहरी परिवहन को नया स्वरूप देगी राइट्स

अयोध्या जंक्शन का पुनर्विकास कर रही संस्था अब यातायात के लिए बनाएगी प्लान. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के साथ संस्था की महाप्रबंधक सुजाता सावंत ने की बैठक.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 10:56 PM (IST)
रामनगरी के शहरी परिवहन को नया स्वरूप देगी राइट्स
रामनगरी के शहरी परिवहन को नया स्वरूप देगी राइट्स

अयोध्या : आने वाले दिनों में रामनगरी की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम से नगरी में आधुनिक संसाधन बढ़ेंगे, तो अब राइट्स शहरी परिवहन का पुनर्विकास करेगी। राइट्स रामनगरी में अयोध्या जंक्शन का पुनर्विकास कर रही है। राइट्स की शहरी परिवहन शाखा इसे विस्तार देगी। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 40 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। शाखा की महाप्रबंधक सुजाता सांवत ने यातायात सुधार की ²ष्टि से शहर का अध्ययन भी शुरू कर दिया है। इंटेजीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर गतिविधियां आरंभ होने से पहले राइट्स इस योजना का सर्वे व शहर का अध्ययन पूरा कर लेगी। बुधवार को विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ सुजाता सावंत की टीम ने बैठक कर योजना के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया। संस्था ने उपाध्यक्ष के सामने अपना ²ष्टिकोण प्रस्तुत किया। रामनगरी के समग्र विकास की रूपरेखा तय कर रही ली एसोसिएट्स ने भी इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश सरकार रामनगरी को ग्लोबल टूरिज्म हब के रूप में विकसित कर रही है। ऐसे में यातायात संचालन व्यवस्था के पुनर्विकास की आवश्यकता है। संस्था शहर का अध्ययन कर पांच माह के भीतर अपनी विजन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। वन-वे व डिवाइडर को लेकर नए सिरे से निर्धारण संभव हो सकता है। सुजाता सावंत ने कहाकि उनकी संस्था गोरखुपर में भी शहरी परिवहन को नया स्वरूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है। उन्होंने कहाकि रामनगरी की यातायात संचालन व्यवस्था को भी बेहतर स्वरूप प्रदान करने में संस्था कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

chat bot
आपका साथी