राममंदिर भूमि पूजन की वर्षगांठ पर सख्त पहरे में रामनगरी

तलाशी के बाद ही वाहनों को अयोध्या में मिलेगा प्रवेश. मुख्यमंत्री की मौजूदगी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई चौकसी.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:16 PM (IST)
राममंदिर भूमि पूजन की वर्षगांठ पर सख्त पहरे में रामनगरी
राममंदिर भूमि पूजन की वर्षगांठ पर सख्त पहरे में रामनगरी

अयोध्या : राममंदिर भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ गुरुवार को है। पिछले वर्ष पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर की आधारशिला रखी थी, जिसके बाद से राममंदिर निर्माण आरंभ है। भूमि पूजन की प्रथम वर्षगांठ को लेकर, जहां विविध आयोजनों की तैयारी चल रही है, वहीं इस तिथि को ²ष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भी निगरानी बढ़ा दी है। बुधवार से ही रामनगरी में निगरानी और सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध दिखाई पड़ने लगे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में होंगे। रामजन्मभूमि पर होने वाले विशेष अनुष्ठान में शामिल होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रमों में भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने रामनगरी का भ्रमण कर ड्यूृटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सचेत रहने की हिदायत दी। रामनगरी में आने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिग करने का निर्देश दिया। बुधवार रात से ही रामनगरी में पहरा और सख्त हो जाएगा। सुरक्षा तंत्र की रणनीति है कि बाहरी वाहनों को रामनगरी में प्रवेश न दिया जाए। इमरजेंसी वाहन ही रामनगरी में प्रवेश पा सकेंगे। बाहर निकलते वक्त स्थानीय लोगों को भी पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा, ताकि चेकिग के दौरान मांगे जाने पर वह अपने रामनगरी का निवासी होने का प्रमाण सुरक्षा कर्मियों को उपलब्ध करा सकें। सीसीटीवी कैमरों के जरिये पूरी रामनगरी पर नजर रखी जा रही है। होटल, ढाबे व गेस्ट हाउस की निरंतर चेकिग कराई जा रही है। गत दिनों लखनऊ में आतंकियों के पकड़े जाने के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीओ अयोध्या आरके राय ने बताया कि भूमि पूजन की वर्षगांठ को देखते हुए निगरानी और सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए। जनता से भी अपील है कि निगरानी और सुरक्षा में पुलिस का सहयोग करें। कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

chat bot
आपका साथी