पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनकर उभर रही अयोध्या

सनातन के साथ सिख व जैन धर्म की परंपरा से भी अनुप्राणित है रामनगरी। भूमि पूजन के बाद बढ़ी रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:20 PM (IST)
पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनकर उभर रही अयोध्या
पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनकर उभर रही अयोध्या

अयोध्या: रामनगरी यूं तो वर्षों से आस्था का केंद्र रही है, लेकिन पर्यटन की ²ष्टि की संभावना से भी भरी पूरी है। एक, दो या तीन नहीं, बल्कि ऐसे तमाम स्थल हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं। रामलला की जन्मभूमि, बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी, कनक भवन, मणिपर्वत, सरयू तट, भरतकुंड जैसे स्थान देश-विदेशी श्रद्धालुओं के लिए तीर्थ जैसे हैं तो पांच दर्जन से अधिक कुंडों का भी वजूद है। गौरवमय अतीत के संवाहक कुंड पर्यटन की संभावना से युक्त हैं। जैन धर्म के संस्थापक भगवान ऋषभदेव सहित पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि होने के गौरव से विभूषित अयोध्या कालांतर में रामानुजीय एवं रामानंदीय परंपरा के आचार्यों सहित सिख गुरुओं एवं सूफी संतों की पंरपरा से भी अनुप्राणित है। रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने के बाद यहां रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ। बीती पांच अगस्त को भूमि पूजन हुआ था और अगस्त माह मं एक लाख श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया था। सितंबर में यह संख्या पौने दो लाख व अक्टूबर में दो लाख 15 हजार हो गई। नवंबर माह में ढाई लाख श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव कहते हैं कि अयोध्या देश-दुनिया में पर्यटन के केंद्र के रूप में उभर रही है। गत वर्षों में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ, लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना व लॉकडाउन की वजह से पर्यटक कम आए।

------------------

फिल्मकारों को भाती रही है रामनगरी

अयोध्या: अब फिल्म निर्माण का केंद्र बनकर भी रामनगरी उभर रही है। यहां आश्रम जैसी हिट वेबसीरीज का निर्माण इसकी मुनादी भी करता है। जहां मशहूर निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी वेबसीरीज आश्रम की शूटिग यहीं की थी तो नेताजी सुभाषचंद्र बोस माने जाने वाले गुमनामी बाबा पर केंद्रित फिल्म गुमनाम की भी शूटिग रामनगरी में की गई। सुपरहिट फिल्म गदर के कुछ हिस्सों की की शूटिग भी इसी जिले के रुदौली में हुई थी। फिल्मों की शूटिग के सिलसिले में यहां सनी देओल, बॉबी देओल, आशुतोष राणा, गोविद नामदेव, मनोज जोशी जैसे दिग्गज कलाकारों का अयोध्या आना हुआ है। वहीं इस वर्ष मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु की शूटिग भी यहां प्रस्तावित हैं। अयोध्या में रामकी पैड़ी, सरयू तट, राजसदन, कैंट क्षेत्र, रुदौली स्थित पूर्व विधायक रुश्दी मियां का आवास इरशाद मंजिल, बहूबेगम का मकबरा, गुलाबबाड़ी, गुप्तारघाट, चौक, सूर्यकुंड, भरतकुंड, कंपनी गार्डेन, लखपेड़वा आदि कई ऐसे स्थल हैं, जो फिल्मों की शूटिग के लिहाज से बेहद उपयोगी हैं।

--------------

वर्ष-स्वदेशी पर्यटक-विदेशी पर्यटक

2014-14361499-16848

2015-15432558-19077

2016-15482456-20979

2017-17549633-23926

2018-19217570-27043

2019-20122436-26956

--------------

chat bot
आपका साथी