इनटैक के चेयरमैन पहुंचे अयोध्या, हुआ समारोहपूर्ण अभिनंदन

अभिनंदन में अवधी कला-संस्कृति की विरासत सहेजने का विमर्श भी छिड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 11:50 PM (IST)
इनटैक के चेयरमैन पहुंचे अयोध्या, हुआ समारोहपूर्ण अभिनंदन
इनटैक के चेयरमैन पहुंचे अयोध्या, हुआ समारोहपूर्ण अभिनंदन

अयोध्या : दि इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इनटैक) के चेयरमैन रिटायर्ड मेजर जनरल एलके गुप्त के अयोध्या आगमन पर गुप्तार घाट स्थित चरण पादुका मंदिर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह का संयोजन इनटैक के अयोध्या चैप्टर की संयोजिका एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद मंजुला झुनझुनवाला ने किया। समारोह की शुरुआत प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. कल्पना बर्मन ने स्वागत गीत से की। अयोध्या चैप्टर के सलाहकार अशोक कपूर एवं अनुजा श्रीवास्तव ने संस्था के अयोध्या अध्याय की संक्षिप्त यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान अयोध्या चैप्टर की ओर से स्थानीय विरासत को सहेजने-संवारने व इसे परिवर्धित करने को लेकर गंभीर विमर्श भी छिड़ा। अयोध्या की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत की झलकियां प्रस्तुत करने के लिए व‌र्ल्ड गैलरी व हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी संयोजित की गई। इसमें सिकोला, मौनी, पानदान, जरदोजी, चिकन वर्क, मसाला, गुड़, सिरका आदि स्थानीय कला, संस्कृति एवं शिल्प के नमूने प्रदर्शित किए गए। समारोह का अंतिम चरण प्रख्यात संगीतज्ञ विजयराम दास के पखावज वादन के नाम रहा। इस मौके पर अवध के स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों पर आधारित ई पुस्तक ज्योनार का विमोचन भी किया गया। जेबी अकादमी के हेरिटेज क्लब के छात्रों एवं महंत घनश्यामदास ने चरण पादुका मंदिर के प्रादुर्भाव एवं इसकी प्राचीनता व पौराणिक महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया। अभिनंदन से अभिभूत चेयरमैन ने अल्प अवधि में अयोध्या चैप्टर के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया। इस मौके पर इनटैक के प्रदेश संयोजक जयंत कृष्णा एवं अयोध्या चैप्टर के सलाहकार अशोक कपूर भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अयोध्या चैप्टर के सह संयोजक डॉ. इंद्रोनील बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रसाद मिश्र ने किया।

chat bot
आपका साथी