अविवि के इंजीनियरिग कॉलेज के दो शिक्षकों का निधन

अवध विश्वविद्यालय के दो शिक्षक कोरोना की जंग हार गए। इंजीनियरिग कॉलेज के एमसीए विभाग के इंजीनियर अमित भास्कर एवं कम्प्यूटर साइंस के डॉ. आशीष गुप्त का आकस्मिक निधन हो गया। ये गत दिनों संक्रमण की चपेट में आए थे। अमित भास्कर विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 2011 से कार्यरत थे। वह जौनपुर में कोविड से संक्रमित हो गये थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:43 PM (IST)
अविवि के इंजीनियरिग कॉलेज के दो शिक्षकों का निधन
अविवि के इंजीनियरिग कॉलेज के दो शिक्षकों का निधन

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के दो शिक्षक कोरोना की जंग हार गए। इंजीनियरिग कॉलेज के एमसीए विभाग के इंजीनियर अमित भास्कर एवं कम्प्यूटर साइंस के डॉ. आशीष गुप्त का आकस्मिक निधन हो गया। ये गत दिनों संक्रमण की चपेट में आए थे। अमित भास्कर विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 2011 से कार्यरत थे। वह जौनपुर में कोविड से संक्रमित हो गये थे। इलाज कराने के दौरान 10 मई को निधन हो गया। डॉ. आशीष गुप्त शाहजहांपुर में कोरोना की जंग लड़ रहे थे। ये दोनों शिक्षक अपने पीछे दो साल की एक बेटी एवं पत्नी को छोड़ गए। इनके निधन की सूचना से शोक की लहर दौड़ गई। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने दोनों के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। शिक्षक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख दोनों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में कुलसचिव उमानाथ, प्रो.नीलम पाठक, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. आरके तिवारी, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. जसवंत सिंह, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. एसके रायजादा, प्रो. रमापति मिश्र शामिल रहे। प्रो. गंगाराम मिश्र, प्रो. विनोद श्रीवास्तव,प्रो. अनूप कुमार, डॉ. डीएन वर्मा , डॉ. अनिलकुमार, डॉ. संजय चैधरी, डॉ. नीलम यादव, डॉ. विजयेंदु चतुर्वेदी, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. शशिकला सिंह, डॉ. मोहित गंगवार, डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ. बृजेश भारद्वाज, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. अनिल कुमार मिश्र, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा सहित अन्य ने भी शोक जताया।

भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रमेश की कोरोना से मौत

बीकापुर (अयोध्या) : भूमि विकास बैंक बीकापुर-मिल्कीपुर के चेयरमैन एवं राज माधवश्री इंटर कॉलेज जलालपुरमाफी के उप प्रबंधक रमेश कुमार शुक्ल का कोरोना से निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे। तारुन थाना क्षेत्र के हरिदासपुर निवासी शुक्ल राजनीति में अच्छी पकड़ रखते थे। कई बार भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर रहे और इस बार वह निर्विरोध चुने गए थे। वह समाज सेवा कार्य से भी जुड़े रहे और जरूरतमंदों की हर संभव मदद किया करते थे।

पिछले दो सप्ताह से बीमार चल रहे थे। उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों, शुभचितकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी