अविवि: स्नातक की रिक्त सीटों पर सीधे दाखिला

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश होगा। इसकी जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों को सौंपी गई है.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 11:34 PM (IST)
अविवि: स्नातक की रिक्त सीटों पर सीधे दाखिला
अविवि: स्नातक की रिक्त सीटों पर सीधे दाखिला

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश होगा। इसकी जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों को सौंपी गई है। यह फैसला प्रवेश समिति की बैठक में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर लिया गया। जनसंचार एवं पत्रकारिता, फैशन डिजाइनिग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ परफार्मिंग आर्टस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, बीए इन जैनोलॉजी, बैचलर ऑफ फाइन आर्टस, बीएससी फिजिक्स, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फिजिक्स, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, बैचलर ऑफ फिजिकल एजूकेशन एंड स्पो‌र्ट्स एवं बैचलर ऑफ सोशल वर्क की रिक्त सीटों पर छात्र-छात्राओं को सीधे प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के पहले विवि की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी के बाद विभाग में प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न होगी।

chat bot
आपका साथी