कॉलेजों पर 54 करोड़ रुपये बकाया, रोका गया परीक्षाफल

संबद्ध दो सौ कॉलेजों के डेढ़ से दो लाख विद्यार्थी प्रभावित कॉलेज से विवि तक विद्यार्थी लगा रहे चक्कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 12:08 AM (IST)
कॉलेजों पर 54 करोड़ रुपये बकाया, रोका गया परीक्षाफल
कॉलेजों पर 54 करोड़ रुपये बकाया, रोका गया परीक्षाफल

अयोध्या( प्रवीण तिवारी): डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध दो सौ कॉलेजों का परीक्षा शुल्क बकाया है। इन सभी ने विश्वविद्यालय में अभी तक परीक्षा शुल्क की धनराशि जमा नहीं की तो विवि प्रशासन ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ही रोक दिया। लगभग डेढ़ से दो लाख विद्यार्थी विवि प्रशासन के निर्णय से प्रभावित हैं। विद्यार्थियों की मुसीबत बढ़ गई है। 54 करोड़ रुपये अभी कॉलेजों को जमा करने हैं। गत दिनों परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने स्नातक व परास्नातक फाइनल ईयर की विभिन्न कक्षाओं का परीक्षाफल घोषित किया। इसी बीच विवि परिक्षेत्र के आठ जिलों के संबद्ध दौ सौ से अधिक कॉलेजों का रिजल्ट रोक दिया गया। वेबसाइट पर भी इसकी कोई सूचना अपलोड नहीं हुई, इस कारण इन कॉलेजों के विद्यार्थी परेशान हैं। वे विवि से महाविद्यालयों तक का चक्कर लगा रहे हैं। वेबसाइट पर दिए गए विवि के अधिकारियों के मोबाइल नंबर से संपर्क कर इसकी जानकारी मांगी जा रही है। बुधवार को सुल्तानपुर से आए अंकित व मयंक ने बताया कि वे जिस महाविद्यालय में पढ़ते हैं, वहां सभी शुल्क जमा किये लेकिन परीक्षाफल के बारे में पता नहीं चल पा रहा। कई स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के छात्र परीक्षाफल जानने के लिए नित्य कॉलेजों का चक्कर लगा रहे हैं। साकेत महाविद्यालय में शुल्क वृद्धि वापस लेने के लिए आंदोलन चला रहे छात्र नेता अजय कुमार मिश्रा ने रिजल्ट घोषित करने की मांग कुलपति से की है। मीडिया प्रभारी डॉ.विजयेंदु चतुर्वेदी ने बताया कि महाविद्यालयों का परीक्षाफल रोका गया है, जिसे घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है। अविवि: दीपोत्सव कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बने प्रो. शैलेंद्र वर्मा

अयोध्या: इस बार के दीपोत्सव आयोजन की तैयारी शुरू हो गई। अवध विश्वविद्यालय ने भी सफल आयोजन के लिए रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा को दीपोत्सव का नोडल अधिकारी नामित किया है। प्रो. वर्मा अब स्वयंसेवकों को दीप प्रज्ज्वलित करने को तैयार करेंगे। गत वर्ष भी प्रो. वर्मा ही नोडल अधिकारी रहे। मीडिया प्रभारी डॉ.विजयेंदु चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के पत्र के क्रम में नोडल अधिकारी बनाया गया। बता दें, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों के साथ शिक्षकों की टोली ने मिलकर चार बार के भव्य दीपोत्सव में तीन बार विश्व कीर्तिमान बनाया, जो गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के नेतृत्व में छह लाख छह हजार 569 दीये जलाने का कीर्तिमान बना था। इस बार साढ़े सात लाख दीये जलाये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी