अविवि कैंपस में 27 अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश

अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में संचालित परास्नातक पाठ्यक्रमों में 27 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग करा कर प्रवेश प्राप्त किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 11:04 PM (IST)
अविवि कैंपस में 27 अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश
अविवि कैंपस में 27 अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में संचालित परास्नातक पाठ्यक्रमों में 27 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग करा कर प्रवेश प्राप्त किया। प्रवेश के पहले सभी ने शुल्क जमा किया। काउंसिलिग पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में स्थित ईडीपी में हुई। प्रवेश समन्वयक प्रो. विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि जो अभ्यर्थी किसी कारणवश शुल्क नहीं जमा कर पाए, वे विभाग में जाकर शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। 10 अक्टूबर को एमए हिदी, बीपीएड विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिग होगी। काउंसिलिग में डॉ. अनिल कुमार, डॉ. डीएन वर्मा, डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ. आरएन पांडेय, डॉ. अनुराग सोनी, डॉ. शशिकला सिंह, डॉ. नीलम सिंह, ईडीपी प्रोग्रामर रवि मालवीय, अनुराग श्रीवास्तव, विवेक कुमार ने प्रवेश प्रक्रिया को संपन्न कराया।

chat bot
आपका साथी