छह से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू

निरस्त होंगी पुरानी तिथियां पूर्व के आवेदकों को ऑनलाइन लेनी होगी नई तारीख. प्रतिदिन तीन पालियों में 60 आवेदकों की होगी स्क्रीनिग व परीक्षा.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:06 AM (IST)
छह से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू
छह से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू

अयोध्या: तीन माह बाद परिवहन विभाग लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। छह जुलाई से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पूर्व में किए गए सभी आवेदनों की तिथियां निरस्त कर दी गई है। पूर्व के आवेदकों को लाइसेंस के लिए पुन: ऑनलाइन तिथि लेनी होगी।निरस्त तिथि और नई तिथि की सूचना आवेदकों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी।

संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुभाषचंद्र कुशवाहा ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत सभी को मास्क लगाकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए लर्निंग लाइसेंस के लिए एक दिन में अधिकतम 60 आवेदकों को तिथियां दी जा जाएंगी। स्टाल को तीन पालियों में बांटा गया है। ऐसा करने से भीड़ नहीं लगेगी और शारीरिक दूरी का पालन भी सुनिश्चित कराया जा सकेगा। पूर्व में जिन लोगों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फीस जमा की थी, उन्हें सिर्फ नई तारीख लेनी है। पूर्व में जमा फीस मान्य होगी।

chat bot
आपका साथी