आइएएस में चयनित अंकित ने बढ़ाया मान

सिविल सेवा परीक्षा- 2019 में अंकित की रैंक 650 वीं है। सोहावल क्षेत्र के है निवासी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:20 AM (IST)
आइएएस में चयनित अंकित ने बढ़ाया मान
आइएएस में चयनित अंकित ने बढ़ाया मान

अयोध्या: सोहावल तहसील क्षेत्र के मोइया कपूरपुर के मजरे पूरे रामरूप निवासी रालोद प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र सुड्डू के पुत्र अंकित मिश्र ने आइएएस की मुख्य परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। सिविल सेवा परीक्षा- 2019 में अंकित की रैंक 650 वीं है। अंकित के बाबा स्वर्गीय अवधेश कुमार मिश्र सोहावल के आरडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अंकित की प्रारंभिक शिक्षा श्री रमणक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडितपुर, एआईटी इंटर कॉलेज जगनपुर सोहावल और फिर हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीआई) कानपुर से हुई। प्रथम प्रयास में ही अंकित ने सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की।

समाजसेवी हरिओम तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, भाजपा जिला मंत्री सरोज जायसवाल व रालोद जिला अध्यक्ष रामसिंह पटेल, श्रीरामवल्लभा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आलोक तिवारी, राकेश दुबे, बसपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर, सुरेंद्र वर्मा, गौतम पांडेय आदि ने सिविल सेवा में चयन पर अंकित को बधाई दी। ।

chat bot
आपका साथी