रात एक बजे तक जमा होती रहीं मतपेटियां

शांतिपूर्ण संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 69.11 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के आंकड़ों को अंतिम रूप देने के लिए पंचायत चुनाव से जुड़ा प्रशासनिक अमला उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वैभव शर्मा के संग प्रेक्षक नगेंद्र प्रताप के साथ शुक्रवार को जुटा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:44 PM (IST)
रात एक बजे तक जमा होती रहीं मतपेटियां
रात एक बजे तक जमा होती रहीं मतपेटियां

अयोध्या: शांतिपूर्ण संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 69.11 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के आंकड़ों को अंतिम रूप देने के लिए पंचायत चुनाव से जुड़ा प्रशासनिक अमला उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वैभव शर्मा के संग प्रेक्षक नगेंद्र प्रताप के साथ शुक्रवार को जुटा रहा। अमानीगंज ब्लॉक के मतदेय स्थल खंडासा, कोटिया कुंदर्खाकला एवं रुदौली ब्लॉक के कई मतदेय स्थलों पर रात आठ बजे तक मतदान चला। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियां जमा कराने में पोलिग पार्टियों को रात एक बजे के बाद छुट्टी मिल सकी। उनके अनुसार मतपेटियों को सशस्त्रबलों की निगरानी में ब्लॉकवार बने मतगणना स्थलों पर सुरक्षित जमा करा दिया गया है। मतगणना दो मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतदान में सर्वाधिक शिकायत मतदेय स्थलों पर मतपत्रों के गलत पहुंचने की रही। प्रत्याशी ज्यादा लेकिन मतपत्र मक चुनाव निशान का पहुंचा। कम निशान वाले मतपत्र किसी एक पद के प्रत्याशी के नहीं रहे। प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य तक के प्रत्याशी के मतपत्र कम निशान वाले पहुंचे। पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट से शिकायत के बाद मतपत्र बदले जा सके। जानकारी होने से पहले मतदान होता रहा। जिनके निशान मतपत्र में नहीं रहे ऐसे उम्मीदवारों ने पीठासीन अधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। एक निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि ऐसी गड़बड़ियां मिश्रित वार्ड होने की वजह से हुईं। चुनाव कराने का समय कम होने से जल्दबाजी में ऐसी गड़बड़ियां स्वाभाविक हैं। मतदान के दिन कई मतदेय स्थलों पर कम चुनाव निशान वाले मतपत्र पहुंचने को लेकर हंगामा उम्मीदवारों ने किया था।

chat bot
आपका साथी