कॉल डिटेल से खुलेगा महबूब की हत्या का राज

पटरंगा थाने के चर्चित महबूब हत्याकांड का राजफाश करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गयी हैं। एक टीम का नेतृत्व सीओ निपुण अग्रवाल खुद कर रहे हैं दूसरी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष संतोष सिंह कर रहे हैं। महबूब की हत्या का राज कॉल डिटेल से निकल सकता है.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 11:30 PM (IST)
कॉल डिटेल से खुलेगा महबूब की हत्या का राज
कॉल डिटेल से खुलेगा महबूब की हत्या का राज

रुदौली (अयोध्या) : पटरंगा थाने के चर्चित महबूब हत्याकांड का राजफाश करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गयी हैं। एक टीम का नेतृत्व सीओ निपुण अग्रवाल खुद कर रहे हैं, दूसरी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष संतोष सिंह कर रहे हैं। महबूब की हत्या का राज कॉल डिटेल से निकल सकता है। पुलिस की जांच कॉल डिटेल पर ही निर्भर हो गई। महबूब का शव मिलने से 12 घंटे पहले ही उसके मोबाइल से ही एक मैसेज परिजनों को भेजा गया था, जिसमें जान का खतरा होने की बात लिखी थी। माना यह जा रहा है कि अपहरण के बाद महबूब की हत्या की गई और उसके बाद हत्यारों ने उसके मोबाइल से मैसेज किया है। अपराधियों ने मैसेज कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। उधर परिजन भी चुप हैं। परिवारीजनों की चुप्पी से पुलिस भी हैरान है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक महिला शक के दायरे में आ रही है। काल डिटेल में महिला के नंबर पर कई बार बात करने की बात प्रकाश में आई। काल डिटेल में अंतिम लोकेशन हाइवे पर स्थित कुढ़ा सादात बताई जा रही है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी