एसडीएम मिल्कीपुर प्रकरण में अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन

मिल्कीपुर के उपजिलाधिकारी प्रकरण में फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में एसडीएम को हटाने की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:48 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:48 AM (IST)
एसडीएम मिल्कीपुर प्रकरण में अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन
एसडीएम मिल्कीपुर प्रकरण में अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन

अयोध्या : मिल्कीपुर के उपजिलाधिकारी प्रकरण में फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में एसडीएम को हटाने की मांग की गई है। उल्लेखनीय है उपजिलाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर तहसील के अधिवक्ता लंबे समय से हड़ताल पर हैं और कामकाज ठप है। मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशीराम वर्मा, मंत्री बृजेश मिश्र, एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशोक श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष पवन शुक्ला ने फैजाबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या बताई और अपने आंदोलन में जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं का सहयोग मांगा। आरोप है कि मिल्कीपुर के उपजिलाधिकारी वाद का दायरा नहीं लेते हैं, अधिवक्ताओं से अशोभनीय व्यवहार करते हैं।

chat bot
आपका साथी