शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई

मामूली विवाद में हवाई फायरिग करने वाले आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है. एसएसपी की संस्तुति पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:06 AM (IST)
शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई
शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई

अयोध्या: मामूली विवाद में हवाई फायरिग करने वाले आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। एसएसपी की संस्तुति पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रकरण मवई थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का है। यहां पर आम तोड़ने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी दौरान डराने-धमकाने के लिए ज्वाला प्रसाद ने अपने लाइसेंसी असलहे से हवाई फायरिग की थी। हवाई फायरिग होने से मौके पर भगदड़ मच गई थी। पुलिस की जांच में फायरिग की पुष्टि हुई है। सीओ निपुण अग्रवाल ने बताया आरोपी को शस्त्र थाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है। कार्रवाई लोक शांति के लिए की गई है।

chat bot
आपका साथी