फिर सौ के पार पहुंची संक्रमितों की तादाद, बढ़े एक्टिव केस

मंगलवार को 98 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:09 AM (IST)
फिर सौ के पार पहुंची संक्रमितों की तादाद, बढ़े एक्टिव केस
फिर सौ के पार पहुंची संक्रमितों की तादाद, बढ़े एक्टिव केस

अयोध्या: मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की तादाद फिर सौ के पार चली गई। कुल 111 मरीज मिले। इस वजह से एक्टिव केस की संख्या में भी सोमवार के मुकाबले बढ़ोतरी हो गई है। नगर निगम क्षेत्र के रामनगर में पांच, मानसनगर व मुकेरीटोला में चार-चार एवं छोटा रमना, लवकुश नगर, चेला छावनी, उसरू व तारुन के नन्सा में तीन-तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

शहर के हैदरगंज, सुभाषनगर, कृष्णाविहार, देवकाली, ख्वासपुरा, मसौधा के फिरोजपुर, गद्दोपुर, कोटसराय, पूराबाजार के दर्शननगर, आदर्शनगर, सोहावल के रसूलपुर व रौनाही में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही शहर के गांधी नगर, अवधपुरी, मोदहा, लालबाग, कालीनगर, अश्वनीपुरम्, राठहवेली, वैदेहीनगर, सरस्वतीपुरम्, तारापुर, रिकाबगंज, शास्त्रीनगर, वजीरगंज, नेवातीपुरा, कटरा, नहरबाग, कसाबबाड़ा, कृष्णानगर, तेलीटोला, देवकाली मंदिर, नयापुरवा, सिविल लाइंस, धनीराम का पुरवा, पुरानी सब्जीमंडी, पुलिस लाइन, मुमताजनगर, शिवनगर, जनौरा, नाका चुंगी में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

बीकापुर ब्लॉक के तोरोमाफी व बैतीकला, सीएचसी मसौधा, मयाबाजार के भानपुर, मिल्कीपुर के पूरे भगवान, इनायतनगर, उपाध्यायपुर, पूराबाजार के नारे, शंकरगढ़, देवकाली बाईपास, रसूलाबाद, चरेरा, कृष्णानगर, रुदौली के खैरनपुर, पूरेगुलजार, सोहावल के पिलखावां, पंडितपुर व तारुन के बेलगरा में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 5861 हो गई है, जबकि मंगलवार को एक्टिव केस 902 रहे। मंगलवार को 98 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली, जबकि अब तक कुल 4887 लोग ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी