मिले 97 कोरोना संक्रमित, सौ से ज्यादा हुए ठीक

रविवार को 111 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:39 PM (IST)
मिले 97 कोरोना संक्रमित, सौ से ज्यादा हुए ठीक
मिले 97 कोरोना संक्रमित, सौ से ज्यादा हुए ठीक

अयोध्या: रविवार को 97 और लोग कोरोना संक्रमित मिले, हालांकि ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रही। सोहावल के मोइया कपूरपुर में छह व नगर निगम क्षेत्र के विद्याकुंड में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नगर निगम के तोगपुर, अश्वनीपुरम, बीकापुर के कटारी में तीन-तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

नगर निगम क्षेत्र के कैंट, बेगमगंज, पूराबाजार के पटवारी का पुरवा व कृष्णानगर, मसौधा के कादीपुर, सोहावल के बभनियावा, तारुन के नेतवारी में दो-दो लोगों को कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही नगर निगम के गुदड़ीबाजार, देवकाली, दिल्ली दरवाजा, गांधीनगर, रामनगर, नियावां, कोसलपुरी, रेतिया, अमानीगंज, बहादुरगंज, शक्तिविहार, महाजनी टोला, करमअली का पुरवा, धनीराम का पुरवा, झारखंडी, बालकराम कॉलोनी, मकबरा, जिला चिकित्सालय, लोहा बाजार, ख्वासपुरा में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। मसौधा के महावा, मउशिवाला, डाभासेमर, मानापुर, मिल्कीपुर के कुचेराबाजार, पूराबाजार के देवकाली, श्रीरामपुरम्, किशनदासपुर, बीकापुर के रामपुर भगन, जैनपुर, भोलाबाजार, तेंदुआ माफी, ककराही बाजार, चौरेबाजार, रुदौली के सुरैठा, तालगांव, अमानीगंज के रामपट्टी, सोहावल के पिलखावां, करेरू, रौनाही, देवराकोट, भिटौरा, हरिग्टनगंज के हल्ले द्वारिकापुरी, आदिलपुर, पलिया लोहानी, मलेथू बुजुर्ग में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। वहीं रविवार को 111 लोग कोरोना से ठीक हुए, जबकि अभी तक 4126 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जांच की संख्या में भी तेजी आ रही है। रविवार को 1581 लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक एक लाख दस हजार 818 लोगों की जांच की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी